Hindi News

indianarrative

पेशावर धमाके पर PAK मंत्री की बेशर्मी,अपना घर नहीं संभला तो भारत पर उठाई उंगली

ख्वाजा आसिफ ने भारत पर आरोप मढ़ा

पाकिस्तान (Pakistan) उनमें से है जो भले ही अपनी जीत की जितनी मर्जी खुशी क्यों नहीं माना ले आखिर में उसे रोना ही पड़ता है। बेशर्मी तो तब होती है जब अपने ही हाथों बर्बाद होने वाला पाकिस्तान अपनी असफलता का जिम्मेदार भारत को ठहरा देता है। आलम ये है पेशावर में हुए आतंकी हमले में 101 लोगों की मौत के लिए अब पाकिस्तान की सरकार भारत को दोषी ठहराने में लगी है। वो भी तब जब पेशावर मस्जिद में हुए हमले की जिम्मेदारी तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के एक धड़े ने ली है। बावजूद इसके पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और रक्षा मंत्री भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने आरोप लगाया है कि भारत अफगान सीमा से आतंकियों को मदद दे रहा है।

बीते मंगलवार को एक न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा की तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (Pakistan) अफगानिस्तान की सीमा से लगे इलाकों में एक्टिव हैं। उन्होंने कहा कि ये आतंकी समूह अफगानिस्तान के क्षेत्रों में आते-जाते हैं और पाकिस्तान में पुलिस चौकियों पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया, ‘हम इमरान खान के शासन की कमजोर नीतियों के कारण पीड़ित हैं।

ये भी पढ़े: पेशावर हमले में 100 लोगों की मौत से तिलमिलाई पाकिस्तानी सेना,कहा चुन-चुनकर बदला लेंगे

भारत के खिलाफ मढ़ दिया दोष

इस दौरान ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan)  में एक बार फिर आतंकवाद की लहर देखने को मिल रही है। इसके लिए इमरान खान की सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि वह इससे निपटने के लिए एक स्पष्ट सुरक्षा नीति बनाने में विफल रहे। TTP आतंकियों के प्रशिक्षण को लेकर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत इन्हें समर्थन दे रहा है, जिसके कारण ये एक खतरा बन गए हैं। उन्होंने आगे कहा, हम आतंकवाद के खिलाफ पहले भी लड़े हैं और शांति स्थापित की है। बता दें, सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने आतंकवादी समूहों के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाने का संकल्प व्यक्त किया और सेना के अधिकारियों को आतंकवाद को नेस्तानाबूद करने का निर्देश दिया।

जुहर की नमाज (Zuhr prayer) के समय आगे की कतार में मौजूद तालिबान के आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया था। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान में पिछले कई सालों में सुरक्षाकर्मियों पर हुए इस सबसे भयानक हमले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।