Hindi News

indianarrative

पेशावर हमले में 100 लोगों की मौत से तिलमिलाई पाकिस्तानी सेना,कहा चुन-चुनकर बदला लेंगे

पेशावर मस्जिद हमले पर तिलमिलाई पाकिस्तानी सेना

Peshawar Attack: पाकिस्तान अपने पाले हुए आतंकियों से अब दुखी हो गई है, मगर इन्हें पालना कम नहीं कर रहा है। मौजूदा वक्त की बात करें तो यहां पर आर्थिक भूचाल तो देखने को मिल ही रहा है साथ ही आतंकी संगठन भी बगावत पर हैं। आतंकी संगठन TTP का कहना है कि वो पाकिस्तान में अपना अलग देश बनाना चाहता है। जहां पर वो शरिया कानून को लागू कर राज करेगा। इसके लिए टीटीपी और पाकिस्तान आर्मी आमने-सामने है। इसके साथ ही पाकिस्तान आए दिन ब्लास्ट होते रहते हैं। ऐसे में बीते दिन शावर में पुलिस लाइन की मस्जिद पर हुए आत्मघाती हमले से पाकिस्तानी सेना तिलमिलाई हुई है। हमले की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि मस्जिद की छत उड़ गई थी। इस हमले में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इससे कहीं ज्यादा घायल हैं। मरने वालों में अधिकतर पाकिस्तानी पुलिस और सेना के जवान हैं।

इस पूरे मामले की जांच कर रही पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। हालांकि, तहरीक-ए-तालिबान (TTP) पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी जरूर ली है। इस हमले के तुरंत बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आपात बैठक भी बुलाई थी। इसमें पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ नदीम अंजुम समेत पुलिस अधिकारी और दूसरे प्रशासनिक लोग शामिल हुए थे।

पाकिस्तानी सेना ने खाई कसम

बैठक के बाद पाकिस्तानी सेना ने कहा कि हम पुलिस लाइन इलाके में मस्जिद पर हुए आत्मघाती हमले के जिम्मेदार अपराधियों को न्याय के कटघरे में पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि दोषी कोई भी हो, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पाकिस्तानी सेना ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ बैठक के बाद कॉर्प्स कमांडर कांफ्रेंस आयोजित की और आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई पर चर्चा की।

ये भी पढ़े: नई जंग की शुरुआत! TTP ने पेशावर की मस्जिद में बहाई खून की नदियां, कहा-अब बदला हुआ पूरा

आतंकवाद पर सेना ने बुलाई बड़ी बैठक

इस दौरान सभी कमांडरों ने मौजूदा और उभरते खतरों, जम्मू कश्मीर की मौजूदा स्थिति और आतंकवादियों के बीच सांठगाठं और जेश भर में उनके समर्थन तंत्र को तोड़ने के लिए किए जा रहे खुफिया-आधारित अभियानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बयान में कहा गया है कि अधिकारियों ने पेशावर हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी और संकल्प लिया कि अपराधियों को अनुकरणीय न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा। बैठक में पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कहा कि इस तरह के अनैतिक और कायरतापूर्ण कृत्य देश के संकल्प को हिला नहीं सकते हैं और किसी भी आतंकवादी संगठनों के खिलाफ बिना किसी हिचकिचाहट के कार्रवाई कई जाएगी।