Hindi News

indianarrative

चीन ‘भीख’ में पाकिस्तान को दे रहा राफेल के टक्कर का फाइटर जेट, 23 मार्च को सैन्य बेड़े में शामिल करेंगे इमरान खान

courtesy google

राफेल के भारत आने का बाद चीन और पाकिस्तान के बीच जेएफ-17 थंडर को लेकर डील हुई। इसे अब 23 मार्च को पाकिस्तान की मिलिट्री परेड में शामिल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि चीन ने इस फाइटर जेट के टैक्सी टेस्ट और फ्लाइट टेस्ट पूरे कर लिए हैं। कहा जा रहा है कि जेएफ-17 थंडर राफेल और तेजस को कड़ी टक्कर दे रहा है। जेएफ-17 थंडर वजन में हल्के और मल्टी-रोल फाइटर एयरक्राफ्ट है। इसे पाकिस्तान एयरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स (पीएसी) और चेंगदू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन (सीएसी) चीन ने मिलकर बनाया है।

राफेल की रेंज कॉम्बैट रेडियस 3800 किमी. है। कॉम्बैट रेंज 1850 किलोमीटर है, जबकि जेएफ-17 थंडर की रेंज 3500 से 3840 किलोमीटर है, लेकिन कॉम्बैट रेंज 1500 से 1800 किलोमीटर है। यहां पर राफेल की क्षमता ज्यादा है। अपने बेस स्टेशन से जितनी दूर विमान जाकर सफलतापूर्वक हमला कर लौट सकता है, उसे कॉम्बैट रेडियस कहते हैं। राफेल हवा में 304.8 मीटर प्रति सेकेंड की गति से ऊपर जाता है। जबकि जेएफ-17 थंडर की रेट ऑफ क्लाइंब 300 मीटर प्रति सेकेंड है। राफेल में तीन तरह की मिसाइलें  मीटियोर मिसाइल, स्कैल्प मिसाइल और हैमर मिसाइल लगती है।

राफेल में लगी मीटियोर मिसाइल 150 किलोमीटर, स्कैल्प मिसाइल 300 किलोमीटर तक मार कर सकती है, जबकि, हैमर का उपयोग कम दूरी के लिए किया जाता है। ये मिसाइल आसमान से जमीन पर वार करने के लिए कारगर साबित होती है। जबकि, चीन के जेएफ-17 थंडर जेट में 6 तरीके की हवा से हवा में मार करने वाली, 5 तरीके की हवा से जमीन पर मान करने वाली मिसाइल और 5 तरीके की एंटी-शिप मिसाइल लगाई जा सकती है. या फिर इन तीनों का कॉम्बिनेशन बनाया जा सकता है। भारतीय राफेल की गति 2450 किलोमीटर प्रतिघंटा है. यानी ध्वनि की गति से दोगुनी स्पीड।

जबकि, पाकिस्तान के जेएफ-17 थंडर थंडर फाइटर जेट की स्पीड 2450 से 2469 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है। राफेल ओमनी रोल लड़ाकू विमान है। यह पहाड़ों पर कम जगह में उतर सकता है। इसे समुद्र में चलते हुए युद्धपोत पर उतार सकते हैं। राफेल चारों तरफ निगरानी रखने में सक्षम है। जबकि, पाकिस्तानी जेट मल्टीरोल फाइटर जेट है। यह इन सुविधाओं में कितना ताकतवर है, इसके बारे में किसी तरह की जानकारी पाकिस्तान या चीन की तरफ से साझा नहीं की गई है। अब अगर हम बात करें कि किस फाइटर जेट में हथियारों को मिश्रण की तो पाकिस्तान के पास जेएफ-17 थंडर में हथियारों का बेहतर उपयोग करने की क्षमता है लेकिन उसके पास इतनी वैराइटी की मिसाइलें या बम नहीं हैं।