Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान में IED Blast, राष्ट्रपति अल्वी के कार्यक्रम से महज 800 मी. की दूरी पर हुआ धमाका, 4 सैनिकों की मौत

Courtesy Google

पाकिस्तान से आईईडी धमाके की खबर सामने आ रही है, जिसमें 4 सैनिकों की मौत हो गई है और 6 लोग जख्मी हो गए है। जिनका इलाज कंबाइंड सैन्य अस्पताल (सीएमएच) में चल रहा है। सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है। ये धमाका सुरक्षा बलों के काफिले के पास हुआ। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि धमाका उस स्थान पर हुआ, जहां कुछ मिनट पहले ही राष्ट्रपति आरिफ अल्वी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। मारे गए सभी सैनिक फ्रंटियर कॉर्प्स के सदस्य थे।

यह भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन जंग से 'तबाह' हुआ पाकिस्तान! सिर्फ चार दिन का बचा है डीजल, इमरान खान को सता रहा डर

जांच में पता चला है कि जिस जगह राष्ट्रपति कार्यक्रम में आए थे, वहां से 800 मीटर दूर करीब 25 मिनट बाद धमाका हुआ। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की अफगानिस्तान स्थित ब्रांच इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोवींस (आईएसकेपी) ने ली है। इस्लामिक स्टेट समूह ने  कहा कि उसके एक लड़ाके ने खुद को बम से उड़ा लिया। ऐसा कहा जाता है कि इसके आतंकी पड़ोसी देश अफगानिस्तान में मौजूद हैं। रिपोर्ट के अनुसार, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री कुद्दुस बिजेंजो ने विस्फोट की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह वार्षिक उत्सव और प्रांत में शांति भंग करने का एक प्रयास था। और ऐसी साजिशों को विफल किया जाएगा।