Hindi News

indianarrative

Imran Khan से नहीं संभल रहा सत्ता- कट्टरपंथियों के आगे झुके- TLP नेता साद रिजवी की होगी रिहाई

पाकिस्तान में कट्टरपंथियों के आगे घुटने टेक रही Imran सरकार

पाकिस्तान में इस वक्त सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार पर अब-तब बनी हुई है। क्योंकि इन दिनों पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के खिलाफ लोगों में जमकर आक्रोश देखा जा रहा है, इसके साथ ही पाकिस्तान सरकार को कट्टरपंथियों के आगे घुटने पड़े हैं, क्योंकि इमरान सरकार ने कहा है कि वो प्रतिबंधित कट्टरपंथी इस्लामी समूह तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के प्रमुख साद हुसैन रिजवी को रिहा किया जाएगा।

Also Read: पाकिस्तान के गृह मंत्री के जुबान में भरी है जहर- पाक की जीत को बताया इस्लाम की जीत

पाकिस्तान सिर्फ टीएलपी नेता साद रिजवी को रिहा ही नहीं करेगी बल्कि टीएलपी समर्थकों के खिलाफ दर्ज हुए मामलों को भी हटाएगी। यह बाद खुद पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने कही है कि, प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामले बुधवार तक हटा दिए जाएंगे। पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से जमकर बवाल हो रहा है। पाकिस्तान की सड़कों पर सैकड़ों टीएलपी कार्यकर्ता रिजवी की रिहाई के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके आगे इमरान खान सरकार झुक गई है।

पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि टीएलपी पर लगाए गए प्रतिबंध की आने वाले कुछ दिनों में समीक्षा की जाएगी। पाक मीडिया की माने तो इमरान खान सरकार और रिजवी के बीच आठ घंटे तक बैठक चली जिसके बाद ये फैसला लिया गया। रिजवी को 12अप्रैल को सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए हिरासत में लिया गया था। उसे शुरू में तीन महीने के लिए हिरासत में लिया गया और फिर 10जुलाई को आतंकवाद विरोधी अधिनियम के तहत उसकी हिरासत बढ़ा दी गई।

Also Read: खत्म हुए तालिबानियों के दिन, Afghanistan में सैन्य ऑपरेशन जारी रखेगा अमेरिका!

इसके अलावा पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि, गृह मंत्री ने एक सरकारी टीम का नेतृत्व किया और इस्लामाबाद में हिरासत में लिए गए साद रिजवी औऱ टीएलपी के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंश की, रशीद ने कहा कि टीएलपी के साथ एक और दौर की बातचीत सोमवार सुबह इस्लामाबाद में गृह मंत्रालय में होगी। उन्होंने यह भी कहा कि, प्रदर्शनकारी राजधानी की ओर मार्च नहीं करने और लाहौर से करीब 33 किलोमीटक दूर मुरीदके में बुधवार तक रुकने पर सहमत हुए। रशीद ने बाद में ट्वीट कर कहा, हमने अब तक 350 टीएलपी कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया है और हम अभी भी टीएलपी के साथ निर्णय के अनुसार मुरीदके की सड़क को दोनों ओर से खोलने का इंतजार कर रहे हैं।