Hindi News

indianarrative

महासंकट में पाकिस्तान! महंगाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, IMF ने किया लोन देने से इनकार

पाकिस्तान अपने 75 साल के इतिहास के सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहा है। डॉलर की कमी को पूरा करने के लिए अब पाकिस्तान के पास अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) यानी आईएमएफ (IMF) ही एक मात्र सहारा बचा है। पाकिस्‍तान में महंगाई ने अपने सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। महंगाई की यह दर अब मई महीने में 38 फीसदी तक पहुंच गई है जो पाकिस्‍तान की आजादी के बाद सबसे ज्‍यादा है। पाकिस्‍तान में साल 1957 से महंगाई के आंकड़े रखे जा रहे हैं। पाकिस्‍तान में पिछले महीने महंगाई की दर 36.4 फीसदी थी। बताया जा रहा है कि खाद्यान की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोत्‍तरी की वजह से महंगाई की दर में वृद्धि हुई है। इस बीच पाकिस्‍तान को अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष से लोन मिलने का रास्‍ता बंद हो गया है।

IMF ने लोन देने से किया इनकार

आईएमएफ (IMF) ने शहबाज शरीफ की गुहार को भी खारिज कर दिया और लोन के अनुरोध को खारिज कर दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्‍तान के पास एक बार फिर से आईएमएफ से गुहार लगाने के अलावा कोई रास्‍ता नहीं है। पाकिस्‍तान में पिछले साल इसी मई के महीने में महंगाई की दर 13.76 फीसदी थी लेकिन अब यह अपने सर्वोच्‍च स्‍तर पर पहुंच गई है। पाकिस्‍तान में शहबाज सरकार नए वित्‍त मंत्री इशाक डार को इस उम्‍मीद से लेकर आई थी कि वह महंगाई को रोकने में कामयाब होंगे और आईएमएफ से लोन दिलवाएंगे लेकिन वह पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं।

पाकिस्तान अब एशिया में सबसे महंगाई वाला देश

जिन्‍ना के सपनों का पाकिस्‍तान अब एशिया में सबसे ज्‍यादा महंगाई से जूझ रहा देश बन गया है। अब तक इस श्रीलंका में सबसे ज्‍यादा महंगाई थी लेकिन इसे पाकिस्‍तान ने पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्‍तान में जहां महंगाई लगातार बढ़ रही है, वहीं श्रीलंका में अब पिछले 8 महीने से यह तेजी से नीचे आ रही है। मई में श्रीलंका में महंगाई की दर 25.2 फीसदी रही जो अप्रैल महीने में 35.3 प्रतिशत थी। इस बीच आईएमएफ से लोन का रास्‍ता बंद होने के बाद अब श्रीलंका की तरह से ही पाकिस्‍तान के डिफॉल्‍ट होने का खतरा मंडराने लगा है।

यह भी पढ़ें: India-Pakistan Relations: भारत के आगे गिड़गिड़ा रहा है पाकिस्तान, रिश्ते बहाल करने की अब मांग रहा है भीख