Hindi News

indianarrative

Imran Khan के सीने में धधक रहा दुश्मनी का ‘अंगार’, गद्दार Taliban के लिए बुन रहा काटों भरा जाल, देखें रिपोर्ट

COURTESY GOOGLE

पाकिस्‍तान का चहेता तालिबान अब उसकी ही जड़ों को खोखला करता दिखाई दे रहा है। एक तरफ इमरान खान दुनिया भर के सामने तालिबान को मान्यता देने की मांग कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर तालिबान पाक के खिलाफ गहरी साजिश रच रहा है। तालिबान और पाकिस्तान की दोस्ती देखने बाद अब आपको उनकी दुश्मनी देखने को मिलेगी। जिसकी शुरूआत हो चुकी है। दरअसल, अफगानिस्‍तान से लगती पाकिस्‍तान की सीमा पर तालिबान ने पाकिस्‍तान आर्मी के जवानों को न सिर्फ फेंसिंग लगाने से रोक दिया है बल्कि ये भी धमकी दे दी कि इस तरह की गलती वो दोबारा न हो।

यह भी पढ़ें- हरभजन सिंह लेंगे क्रिकेट से संन्यास! जल्द करेंगे इसका ऐलान, शुरू कर सकते है राजनीति का सफर

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है… जिसमें एक तालिबान आतंकी पाकिस्‍तान आर्मी के जवान को धमकाता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि अभी नहीं हुई है। पाकिस्तान और तालिबान के बीच बढ़ते विवाद ये दिखाते हैं कि अब दोनों देशों के बीच वो दोस्ती नहीं रही जो शुरुआत में देखने को मिल रही थी। पाकिस्‍तान द्वारा अफगानिस्‍तान की सीमा पर की जा रही फेंसिंग को तालिबान ने गैर कानूनी बताया है। अफगानिस्‍तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्‍ता इनायतुल्‍लाह ख्‍वाराज्‍मी ने साफतौर पर कहा है कि तालिबान ने पाकिस्‍तान आर्मी को सीमा पर गलत तरीके से फेंसिंग करने से जबरन रोक दिया।

यह भी पढ़ें- महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने खुद को बताता था PMO ऑफिसर, नोरा फतेही संग चलाया अफेयर! अब 'गवाह' बन एक्ट्रेस खोलेगी सभी राज

अफगानिस्‍तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्‍ता इनायतुल्‍लाह ख्‍वाराज्‍मी के मुताबिक ये घटना पूर्वी नांघर प्रांत की है। तालिबान की तरफ से यहां तक कहा गया है कि उन्‍होंने पाकिस्‍तान आर्मी से उनके औजार तक छीन लिए। आपको बता दें कि पाकिस्‍तान से अफगानिस्‍तान की करीब 2600 किमी लंबी सीमा रेखा मिलती है, जिसपर वो फेंसिंग करना चाहता है। तालिबान पहले भी कई बार इसका विरोध कर चुका है। सूत्रों की मानें तो इमरान खान तालिबान की इस कार्रवाई से बौखलाया हुआ है। इसके लिए उन्होंने पाकिस्तानी सेनाओं और नेताओं के साथ एक मीटिंग बुलाई है। जिसमें वो तालिबान को सबक सिखाने के लिए घातक प्लान तैयार करेगा।