Hindi News

indianarrative

महाठग सुकेश चंद्रशेखर खुद को बताता था PMO ऑफिसर, नोरा फतेही संग चलाया अफेयर! अब ‘गवाह’ बन एक्ट्रेस खोलेगी सभी राज

courtesy google

मनी लॉन्ड्रिंग केस में नोरा फतेही को ईडी ने दूसरा तरीका अपनाकर बड़ी राहत दी है। ईडी ने नोरा फतेही को सरकारी गवाह बना दिया है। ईडी की चार्जशीट में नोरा फतेही का नाम 'गवाह' के तौर पर मौजूद है। ईडी ने नोरा का बयान मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के सेक्शन 50 (2) और 50 (3) के तहत दर्ज किए। लेकिन अभी तक जैकलीन फर्नांडीज को लेकर कुछ भी साफ नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि ईडी सुकेश से मिले महंगे गिफ्ट्स को नोरा और जैकलीन से जल्द जब्त करेगी।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में हिंदू मंदिर पर हमले के बाद अब Merry Christmas पर विवाद,  क्रिश्चियन के 'बेकरी केक' को लेकर मचा बवाल

जानकारी के मुताबिक, जैकलीन और नोरा से महाठग सुकेश ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का ऑफिसर बताया था। इस बात तो सुकेश ने ईडी पूछताछ में कबूल की थी। सुकेश ने यह भी बताया कि उसने अपने जाल में नामी दवा कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर की पत्नी अदिति को भी ऐसे ही फंसाया था।  जिसके बाद जून 2020 से मई 2021 के बीच उसने अदिति सिंह से लगभग 200 करोड़ रुपए की अवैध उगाही की। अदिति के पति शिविंदर साल 2017 से जेल में हैं। पैसे के बदले उसने अदिति को जमानत का भरोसा दिया था। वो अदिति से टेलीग्राम और अदिति की बहन अरुंधति खन्ना से व्हाट्सएप पर चैट किया करता था।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: बजट पेश करने से पहले मोदी सरकार करेगी बड़ा ऐलान, केंद्रीय कर्मचारियों के सैलरी में होगी तगड़ा इजाफा!

इस मामले में ईडी की जांच जारी है। सुकेश के साथ नोरा फतेही और जैकलीन का नाम सामने आया था। सुकेश ने दोनों एक्ट्रेसेस को करोड़ों रुपए के महंगे गिफ्ट्स दिए थे। इस बीच नोरा और सुकेश के बीच की चैट्स सामने आई। जिसमें दोनों किसी महंगी कार के बारे में बात कर रहे हैं। चैट में सुकेश ने नोरा से सवाल किया- 'रेंज रोवर कार पसंद आई या नहीं', इस पर नोरा ने जवाब देते हुए कहा- 'हां',…. इसके बाद रिप्लाई देते हुए सुकेश ने कहा- 'रफ यूज के लिए एक बढ़िया है। यह खूबसूरत और स्टेटमेंट कार है।' जवाब के बाद सुकेश और 'ऑप्शन' देखने की बात भी लिखी। सुकेश फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि अभी बॉलीवुड से जुड़े कुछ और लोगों से पूछताछ हो सकती है।