Hindi News

indianarrative

Pakistan: इमरान खान का सासंद, चलता-फिरता टाइम बम, किसी भी वक्त, किसी भी जगह कर सकता है धमाका

इमरान खान के सांसद ने खुद को बम से उड़ाने की दी धमकी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार सत्ता में वापसी की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए वो जमकर रैलियां कर रहे हैं और जनता को नई सरकार के खिलाफ भड़का रहा है। साथ ही पीएम शाहबाज शरीफ ने तो यह भी कह दिया है कि इमरान खान देश में गृह युद्ध का माहौल पैदा करना चाहते हैं। जिसके बाद उन्होंने खान को चेतावनी दी थी कि उनके कदम अब भी नहीं रुके तो अंजाम बुरा होगा। अब इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने नई नौटंकी शुरू कर दी है। उनके पार्टी का एक सांसद का कहना है कि, वो आत्मघाती हमला करेंगे।

इमरान खान की पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ के सांसद अताउल्‍ला ने शहबाज शरीफ सरकार को खुली धमकी देते हुए कहा है कि, यदी पूर्व पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री को कुछ हुआ तो वह आत्‍मघाती हमला कर देंगे। एक वीडियो संदेश जारी करके धमकी दी कि यह हमला उनके खिलाफ किया जाएगा जो 'पाकिस्‍तान को चलाते हैं।' उन्‍होंने कहा, मैं पहला आत्‍मघाती बम हमलावर बनूंगा। अताउल्‍ला ने कहा कि अगर इमरान खान के बाल को भी किसी ने छुआ तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। अताउल्‍ला का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्‍तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्‍ला ने कहा है कि इमरान खान गिरफ्तार हो सकते हैं। पाकिस्‍तानी सांसद अताउल्‍ला ने चेतावनी दी कि अगर इमरान को कुछ हुआ तो किसी को माफ नहीं किया जाएगा। उन्‍होंने यह भी दावा किया कि पार्टी के कार्यकर्ता हजारों की तादाद में आत्‍मघाती बम हमला करने के लिए तैयार हैं।

बता दें कि, हाल ही में इमरान खान ने कहा था कि, उनकी जान को खतरा है। उनकी किसी भी वक्त हत्या हो सकती है। इसके बाद उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर उनकी हत्या हो जाती है वे उन्हें न्याय दिलाएं। इमरान खान ने दावा किया था कि उनके विपक्षी नेताओं उनसे छुटकारा पाने का कोई विकल्‍प बचा नहीं है। इमरान ने कहा, मुझे पता चला है कि मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है। साजिशकर्ता अब भ्रमित हैं क्‍योंकि उन्‍हें सूझ नहीं रहा है कि मुझसे कैसे छुटकारा पाया जाए। इमरान खान के हत्‍या की आशंका जताए जाने पर पाकिस्‍तान के गृहमंत्री ने उन्‍हें अभेद्य सुरक्षा मुहैया कराई।