Hindi News

indianarrative

घर में घुसकर मारेंगे, TTP के हमलों से तंग पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की अफगानिस्तान को चेतावनी

ख्‍वाजा आसिफ ने अफगानिस्‍तान तालिबान को धमकाया है

Pakistan TTP War: एक कहावत है कि, जब आप जहर बोओगे तो जहर ही काटोगे, अनाज तो नहीं उगेगा। ये लाइन पाकिस्तान पर बिलकुल फिट बैठती है। जिसने भारत के खिलाफ आतंकवाद को जन्म दिया। पाकिस्तान का सिर्फ एक ही मकसद है वो है इन आतंकियों का इस्तेमाल भारत के खिलाफ करना। लेकिन, आज हाल यह है कि, यही आतंकी पाकिस्तान (Attack on Pakistan Army) में हमले कर आर्मी की जान ले रहे हैं। आतंकियों के टार्गेट पर पाकिस्तानी आर्मी है। इस बार आतंकियों ने नहीं बल्कि, बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना (Attack on Pakistan Army) को IED के जरिए निशाना बनाया है।

इस दौरान अब बुरी तरह तिलमिलाया हुए पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ ने अफगानिस्‍तान में सत्‍ताधारी तालिबान को चेतावनी दी है। आसिफ ने कहा है कि अगर काबुल में बैठी सरकार पाकिस्‍तान-विरोधी गतिविधियों को रोकने में नाकाम रही तो फिर अफगानिस्‍तान के अंदर घुसकर आतंकियों के अड्डे को निशाना बनाने से नहीं चूकेंगे। आसिफ ने यह बात व्‍यॉइस ऑफ अमेरिका को दिए एक खास इंटरव्‍यू में कही। आसिफ ने इसके साथ ही फरवरी में हुए अपने एक दौरे का जिक्र भी किया। उन्‍होंने कहा कि वह जब अफगानिस्‍तान की यात्रा पर गए थे तो उन्‍होंने तालिबान के नेताओं को याद दिलाया था कि वो बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर किए गए वादों को पूरा करें।

ये भी पढ़े: Asim Munir की Army के लिए काल बना TTP! हमले का एलान, कहा- पूरे मुल्क को दहला दो

अफगान तालिबान ने तोड़ा वादा

ऐसे में आसिफ ने कहा कि तालिबान के नेताओं ने पाकिस्‍तान से वादा किया था कि तहरीक-ए-तालिबान (TTP) के आतंकी उनकी धरती का प्रयोग नहीं करेंगे। साथ ही ये आतंकी अफगानिस्‍तान में बैठकर पाकिस्‍तान पर किसी भी आतंकी हमले की साजिश को अंजाम देने में सफल नहीं होंगे। आसिफ ने कहा, तालिबान ने अपना वादा पूरा नहीं किया है और अगर वह ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो फिर हमें कुछ करना होगा।’ आसिफ का कहना था कि इस बात में कोई शक नहीं है कि उनकी सरजमीं पर आतंकी हैं और उन्‍हें खत्‍म करना प‍ाकिस्‍तान के लिए बहुत जरूरी होगा।

बर्दाश्‍त करना मुश्किल

यही नहीं उन्होंने कहा, ‘हमें इन आतंकियों को मारना ही होगा क्योंकि हम इस स्थिति को लंबे समय तक बर्दाश्त नहीं कर सकते।’ अगस्त 2021 में अफगानिस्‍तान में तालिबान ने कब्‍जा कर लिया था। पाकिस्‍तान का मानना है कि इसके बाद से ही टीटीपी की तरफ से आतंकी हमलों में इजाफा हुआ है। इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर पीस स्टडीज के अनुसार, साल 2022 में देश में कम से कम 262 आतंकी हमले हुए हैं और इनमें कम से कम 89 के लिए टीटीपी जिम्मेदार था।

अफगानिस्‍तान में आतंकी साजिश

दरअसल, पाकिस्तान का आरोप है कि कुछ साल पहले अफगानिस्‍तान से लगे पाकिस्‍तान के क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना के ऑपरेशन के बाद टीटीपी अफगानिस्तान से आतंकी साजिश को अंजाम देने में लगा है। पाकिस्‍तान हमेशा दावा करता आया है कि मिलिट्री ऑपरेशन की वजह से टीटीपी के हजारों लड़ाकों को भागना पड़ा था। पिछले अप्रैल में पाकिस्तान ने पूर्वी अफगानिस्तान में टीटीपी की एक चौकी होने का दावा किया था।