Hindi News

indianarrative

बिगड़ैल पाकिस्तान ने उठाया तालिबान की छवि को सुधारने का जिम्मा, मुस्लिम देशों के साथ कर रहा बैठकें

courtesy google

तालिबान के राज के बाद लोग अफगानिस्तान को छोड़ने के लिए मजबूर है। बड़ी संख्या में लोग अफगानिस्तान से पलायन कर रहे है। ऐसे में तालिबान अन्य देशों से मदद की मांग कर रहा है, ताकि वो लोगों में एक भरोसा कायम कर रहे और इस पलायन को रोक सके। इसमें पाकिस्तान भी तालीबान की मदद कर रहा है। पाकिस्तान अब अफगानिस्तान की मदद करने के लिए मुस्लिम देशों को एकजुट करने की तैयारी में जुटा है, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तालिबान की छवि नरम बन सके।

57 सदस्यीय इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) के कई विदेश मंत्री अफगानिस्तान की मदद करने के तरीकों को खोजने के लिए आज इस्लामाबाद में बैठक करेंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि ओआईसी की बैठक तालिबान शासन को आधिकारिक मान्यता नहीं देती। उन्होंने कहा कि इस बैठक का अर्थ है- 'कृपया, अफगानिस्तान को मत छोड़ें। कृपया संपर्क बनाए रखें। हम अफगानिस्तान के लोगों के लिए बात कर रहे हैं। हम किसी विशेष समूह की बात नहीं कर रहे।'

कुरैशी ने कहा कि अमेरिका, रूस, चीन और यूरोपीय संघ सहित प्रमुख शक्तियां अफगानिस्तान पर एक दिवसीय शिखर सम्मेलन में अपने विशेष प्रतिनिधियों को भेजेंगी। अफगानिस्तान के लिए तालिबान द्वारा नियुक्त विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे। इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अफगानिस्तान के लोगों का समर्थन करने का आग्रह करते हुए कहा कि युद्धग्रस्त राष्ट्र को अलग-थलग कर देना दुनिया के लिए 'नुकसानदेह' होगा।

यह भी पढ़ें- इमरान खान और कुरैशी शर्मसार! 27 मुस्लिम देशों ने अफगानिस्तान पर OIC के इस्लामाबाद समिट का कर दिया बॉयकॉट