Pakistan सरकार ने अंजू और सीमा हैदर मामले में पहली बार चुप्पी तोड़ी है। पाकिस्तानी सरकार का कहना है कि अंजू भारत से कानूनी तौर पर पाकिस्तान आयी है। वहीं, सीमा हैदर को लेकर भारत ने अभी तक काउंसलर एक्सेस नहीं दिया है। लिहाजा सीमा की पाकिस्तानी होने की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
भारतीय महिला अंजू और पाकिस्तानी सीमा हैदर मामले में जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में नसरुल्ला के साथ रह रही अंजू अपने पति अरविंद से तलाक की मांग की है।
मामले में Pakistan के विदेश मंत्रालय ने बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जहरा वलोच ने कहा कि अंजू कानून के तहत तमाम दस्तावेज के आधार पर पाकिस्तान आई है। जबकि सीमा मामले में बलोच ने कहा है कि भारत की ओर से अभी तक काउंसलर एक्सेस नहीं मिला जिस वजह से सीमा की पाकिस्तानी नागरिकता की पुष्टि नहीं हो सकी है।
इधर, अंजू और सीमा को लेकर पाकिस्तान से लेकर भारत तक में विवाद खड़ा हो गया है। वहीं, पाकिस्तान पुलिस का कहना है कि अंजू ने पाकिस्तानी नसरुल्ला से शादी कर ली है।साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि अंजू इस्लाम धर्म को अपना लिया है। इस्लाम अपनाने के बाद अंजू अब फातिमा बन गई है,यह दावा पाकिस्तान की पुलिस कर रही है।
हालांकि, अंजू ने खुद Pakistan Police के तमाम दावों का खंडन किया है। अंजू ने कहा है कि मैंने निकाह नहीं किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वो भारत जल्द आएंगी।
इस बीच अंजू के पति अरविंद ने दावा किया है कि उनकी पत्नी अंजू उनसे तलाक मांग रही है। अंजू के पति अरविंद ने दावा किया कि उनकी पत्नी अंजू से आखिरी बार 25 जुलाई को बातचीत हुई थी। और इसी दौरान उसने मुझसे तलाक मांगा था। पति अरविंद ने कहा कि अंजू को तब तक नहीं रखूंगा जबतक हमारे बच्चे नहीं चाहेंगे।
बच्चे नहीं रखना चाहते हैं अपनी मां अंजू को
इधर अंजू ने कहा कि बच्चे अंजू को साथ नहीं रखना चाहते हैं। दावा ये भी किया जा रहा है कि अंजू अपने बच्चे को लेकर पाकिस्तान जाना चाहती है।
अरविंद नहीं देंगे अंजू को तलाक
अंजू के पति अरविंद का कहना है कि वो अंजू को तलाक नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि मेरी कोई गलती नहीं है। मैं क्यूं तलाक दूं। हालांकि अंजू ने दावा कि या है कि उसने 3 साल पहले ही तलाक के लिए अप्लाइ कर दिया था। जबकि मामले में अरविंद का कहना है कि उन्हें कोई कानूनी नोटिस नहीं मिला है। इस बीच अंजू की बेटी का कहना है कि उन्हें ऐसी मां नहीं चाहिए। उसे स्कूल जाने में भी दिक्कत हो रही है।
इधर पाकिस्तान सरकार अंजू को नौकरी देने की बात कह रही है। इस बात का खुलासा खुद नसरुल्ला ने किया है। ऐसे में अब पाकिस्तान सरकार की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं। ये भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार अंजू और नसरुल्ला की शादी को बढ़ावा दे रही थी।
कौन सच्चा,कौन झूठा, अंजू या पाकिस्तान की पुलिस ?
अंजू मामले को लेकर पाकिस्तान पुलिस और अंजू में से कौन झूठ बोल रहा है यह सवाल भी बड़ा है। आखिर क्यों अंजू मामले में पाकिस्तान पुलिस इतनी दिलचस्पी दिखा रही है, और अंजू को नौकरी से लेकर तमाम वो दावे कर रही है जिसका कोई औचित्य नहीं है।
क्योंकि पाकिस्तान पुलिस दावा कर रही है कि अंजू इस्लाम अपना ली है,जबकि अंजू इस्लाम अपनाने से इनकार कर रही है। पाकिस्तान पुलिस अंजू की निकाह की बात कर रही है,जबकि अंजू शादी से इनकार कर रही है। पाकिस्तान पुलिस अंजू को नौकरी देने की बात आखिर क्यों कर रही है,क्या है इसके पीछे की मंशा? ये जानना बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें-भूख से तड़प रहा Pakistan, Global Hunger Index के 121 देशों में 99वें पायदान पर PAK।