Pakistan की सीमा हैदर और भारत (India) के सचिन का सबसे बड़ा झूठ पकड़ा गया है,यूपी एटीएस ने सीमा हैदर से पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। सीमा हैदर ने टिकट खरीदने के लिए नेपाल से किसी दोस्त को फोन किया था।
सीमा हैदर को लेकर पूछताछ का दौर जारी है। सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ के दौरान सीमा हैदर ने बड़ा खुलासा किया है। पूछताछ के दौरान सीमा ने कहा कि वह और उसका भारतीय साथी सचिन मीणा फर्जी नामों के सहारे मार्च 2023 में करीब एक हफ्ते तक नेपाल के एक होटल में ठहरे थे। हालांकि विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि सीमा हैदर मामले में जाच जारी है।
सीमा हैदर नाम बदलकर घुसी थी भारत
भारत आई पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर मामले में नित नए खुलासे हो रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर नाम बदलकर भारत में आई। इतना ही नहीं सीमा हैदर नेपाल के एक होटल में भी फर्जी नाम से ठहरी थी।
सीमा नहीं ‘प्रीति’ नाम से भारत के लिए ली टिकट
सीमा ने जब पोखरा से भारत के लिए बस पकड़ी तो अपना नाम प्रीति बताई और बस के टिकट लिए। बस के कर्मचारी का कहना है कि सीमा से जब आईडी कार्ड दिखाने के लिए कहा गया तो उसने बड़े ही आत्मविश्वास के साथ कहा कि उसके पास आधार कार्ड है औऱ वो भारत की रहने वाली है।
सीमा हैदर मामले में जांच जारी
वहीं, विदेश मंत्रालय का कहना है कि पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर से जुड़े मामले में जांच चल रही है। 30 वर्षीय सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली है, जो 30 मई को अपने चार-चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आयी।
भारते के सचिन से प्यार का दावा
पूछताछ के दौरान पता चला कि सीमा हैदर भारत अपने प्यार को पाने के लिए आई। सीमा दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन मीणा के प्यार में भारत आयी। सीमा 2020 में PUBG के जरिए सचिन के संपर्क में आई थी। जबकि सीमा और सचिन की पहली मुलाकात मार्च 2023 में नेपाल के काठमांडू में हुई थी। नेपाल में सीमा और सचिन 10 मार्च से 17 मार्च तक पूरे एक हफ्ते तक साथ रहे।
काठमांडू के होटल में गलत नाम से ठहरी सीमा
नेपाल के उस होटल में जब सीमा हैदर को लेकर तहक़ीक़ात की गई तो होटल की रिसेप्शनिस्ट ने बड़ा खुलासा किया। रिसेप्शनिस्ट ने बताया की सीमा हैदर और सचिन से जब आईडी कार्ड मांगा गया तो उसने कोई ID कार्ड शो नहीं किया,और रजिस्टर में नाम लिखकर होटल में रहने लगे। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पूछताछ के दौरान रिसेप्शनिस्ट सीमा नाम रजिस्टर में खोजने लगी। रजिस्टर में सीमा और सचिन नाम से कोई मुसाफिर नहीं ठहरा था।
इससे पहले भी बॉर्डर पार कर चुकी है एक पाकिस्तानी महिला
बॉर्डर पार करने वाली सीमा पहली पाकिस्तानी महिला नहीं है। इससे पहले भी बॉलीलुड स्टार शाहरुख खान और सलमान खान की दीवानगी में कराची की चंदा खान अवैध रूप से सरहद पार से बॉर्डर लांघ चुकी है।
दोस्त की ममद से आई भारत
सीमा ने पूछताछ में कहा कि वो 11 मई को काठमांडू आई और यहां से बस से पोखरा के लिए निकल गई। फिर 13 मई को सीमा बस लेकर सिद्धार्थनगर जिले के खुनवा बॉर्डर के रास्ते हिन्दुस्तान में दाखिल हुई। बस कर्मचारी के मुताबिक सीमा ने 4 टिकट लिए । हालांकि, उसके पास टिकट लेने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे,लिहाजा भारत में अपने दोस्त शायद सचिन को फोन किया और सचिन ने यूपीआई के जरिए सीमा को पैसा ट्रांसफर किया।
सीमा ने किया वाई-फाई का इस्तेमाल
सीमा के दोस्त ने UPI के जरिए 6000 नेपाली रुपए का भुगतान किया। साथ ही सीमा ने ऑफिस के वाई-फाई का इस्तेमाल किया। वहीं, पूछताछ के दौरान पता चला की सीमा ने पोखरा से ग्रेटर नोएडा तक की यात्रा के लिए 12 हजार नेपाली रुपए का भुगतान किया था। वहीं,सुरक्षा एजेंसी को सीमा हैदर पर पाकिस्तानी आर्मी और ISI से संबंध होने का शक हो रहा है।
यह भी पढ़ें-Pakistan की सीमा हैदर को भारत में मिला प्यार,और India के हामिद संग जानवरों सा बर्ताव!