Hindi News

indianarrative

Elon Musk: 5 बच्चों के बाप, 23 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ डेटिंग फिर भी China की आबादी से क्यों परेशान हैं Tesla के मालिक!

elon musk warns for population in china

इस समय दुनिया के सबसे बड़े देश के बढ़ने की रफ्तार एकदम सुस्त हो गई है। अब आप सोच रहे होंगे आखिर हम बात किस की कर रहे हैं तो आपको बता दें, यहां बात चीन की हो रही है, जिसकी जनसंख्या दुनिया की आबादी के एक-छठे हिस्से से भी ज्यादा है। चार दशकों तक देश की आबादी तेजी से बढ़ती रही और 660मिलियन से बढ़कर 1.4बिलियन हो गई। मगर पिछले साल इसके बढ़ने की रफ्तार में पहली बार सबसे बड़ी गिरावट देखि गई। दुनिया के कई देशों की जन्मदर घट रही है जो भविष्य में बड़े संकट का रूप ले सकती है। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने इस पर चिंता जाहिर की है।

यहां देखिये पूरा गणित…

चीन के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टेटिक्स के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, साल 2021में चीन की जनसंख्या 1.41212बिलियन से बढ़कर सिर्फ 1.41260हुई। 480,000की यह बढ़ोत्तरी अब तक की सबसे कम है। माना जा रहा है कि सख्त कोविड प्रतिबंधों ने लोगों में बच्चे पैदा करने की अनिच्छा को जन्म दिया जो घटती जन्मदर का कारण बना। 1980के दशक के अंत में चीन की कुल प्रजनन दर (प्रति महिला जन्म) 2.6थी। 1994से यह 1.6और 1.7के बीच रही लेकिन 2020में यह घटकर 1.3और 2021में 1.15हो गई।

 एलन मस्क ने ट्वीट करके जताई चिंता

एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए चीन की घटती जन्मदर चिंता जताई है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'ज्यादातर लोग अभी भी सोचते हैं कि चीन में वन-चाइल्ड पॉलिसी है। चीन में पिछले साल अब तक की सबसे कम जन्मदर दर्ज की गई, जबकि वहां थर्ड चाइल्ड पॉलिसी लागू है। वर्तमान जन्मदर पर, चीन हर पीढ़ी में- 40फीसदी लोगों को खो देगा। जनसंख्या का पतन।' इससे पहले भी मस्क घटती जनसंख्या के प्रति अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि 20साल में 'घटती जनसंख्या' दुनिया की सबसे बड़ी समस्या बन जाएगी।

मस्क ने 2019 में चीन के अरबपति बिजनसमैन जैक मा के साथ एक बातचीत में घटती जनसंख्या को मानव सभ्यता के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया था। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि आने वाले 20 साल में दुनिया के सामने सबसे बड़ी समस्या घटती जनसंख्या होगी। उनकी बातों पर सहमति जताते हुए जैक मा ने कहा कि जनसंख्या की समस्या एक बड़ी चुनौती बनने वाली है। चीन में 1.4 बिलियन लोग बहुत लगते हैं लेकिन आने वाले 20 साल में यह बात चीन के लिए बड़ी मुसीबत लेकर आएगी।