Hindi News

indianarrative

PM Modi Nepal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का Nepal में भव्य स्वागत, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का Nepal में भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्ध पूर्णिमा पर आज नेपाल दैरे पर पहुंच गए हैं। वो यहां गौतम बुद्ध के जन्मस्थान लुंबिनी का दौरा किया। पीएम मोदी के नेपाल पहुंचते ही भव्य स्वागत किया गया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, नेपाल के लोगों की बीच आकर बहुत खुशी हुई। इस दौरान उन्होंने नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद कहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लुंबिनी पहुंच चुके हैं। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लुंबिनी पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले मायादेवी के दर्शन किए। इस दौरान पीएम मोदी के साथ नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी मौजूद रहीं।

प्रधानमंत्री मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा लुंबिनी मठ क्षेत्र के भीतर अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी), दिल्ली से संबंधित एक भूखंड में बौद्ध संस्कृति और विरासत के लिए एक केंद्र के निर्माण के लिए शिलान्यास समारोह में भाग लिया।

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं जो आजादी के बाद पहली बार बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध की जन्मस्थली से लेकर निर्वाण स्थली तक इस महत्वपूर्ण तिथि पर मौजूद पहेंगे।

नेपाली विदेश मंत्रालय के सूत्र की माने तो, इस दौरान दोनों देशों के बीच सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इससे शैक्षणिक और सांस्कृतिक संबंध और गहरे होंगे। भारतीय शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक फाउंडेशन लुंबिनी बौद्धिस्ट यूनिवर्सिटी और त्रिभुवन यूनिवर्सिटी के साथ एक-एक व काठमांडो यूनिवर्सिटी संग तीन एमओयू करेगा। काठमांडो विवि और आईआईटी चेन्नई दो अन्य एमओयू करेंगे।