Hindi News

indianarrative

PM Modi के आगे घुटनों पर पाकिस्तान, खाने-पीने का सामान भेजने की गुहार

Pakistan Wants To Restart Trade With India Due To Flood

कंगाली के हाल से बेहाल पाकिस्तान इस वक्त कई सारी समस्याओं का एक साथ सामना कर रहा है। जिसमें से बाढ़ के चलते पाकिस्तान (Pak Flood) में हाहाकार मचा हुआ है। इस वक्त आलम यह है कि आधा से ज्यादा पाकिस्तान पानी में डूबा हुआ है। लाखों लोग बेघर हो गए हैं। 1000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। बाढ़ के चलते पाकिस्तान में खाने के सामानों में भारी वृद्धि हो गई है। मुश्किल दौर से गुजर रहा पाकिस्तान अब अपने पड़ोसी देश यानी की भारत के पास पहुंचा है। शाहबाज शरीफ इस वक्त पीएम मोदी (Pm Modi) से मदद की आस लगाए बैठे हैं। दोनों देशों के बीच तनाव के कारण व्यापार बंद है। लेकिन, स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से बड़ी उम्मीद कर रहा है। वहीं, पाकिस्तान की इस हालात पर पीएम नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने संवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें- Flood in Pakistan: 500रु किलो टमाटर, 400रु प्याज-भारत से मदद की उम्मीद

पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने भारत के साथ व्यापार दोबारा शुरू करने की घोषणा की है। बाढ़ ने 3 करोड़ लोगों को प्रभावित किया है और लाखों एकड़ कृषि योग्य भूमि सैलाब की चपेट में आ गई है। जलस्तर बढ़ने के चलते अब सिंधु नदी के भी तटों को तोड़कर तबाही मचाने की आशंका जताई जा रही है। पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इस्माइल ने कहा, ‘हम इस बाढ़ और खाद्य कीमतों में बढ़ोतरी के कारण भारत के साथ व्यापार मार्ग खोलेंगे।’ कुछ दिनों पहले इस्माइल ने मुल्क को आगाह करते हुए कहा था कि नकदी संकट से जूझ पाकिस्तान के लिए आने वाले दिन ‘बुरे’ रहने वाले हैं। अगस्त की शुरुआत में उन्होंने कहा था कि सरकार अगले तीन महीने के लिए आयात पर नियंत्रण जारी रखेगी। पिछले वित्त वर्ष में पाकिस्तान ने 80 अरब डॉलर का आयात किया जबकि निर्यात 31 अरब डॉलर का किया।

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पाकिस्तान को लेकर एख ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि, ‘पाकिस्तान में बाढ़ से हुई तबाही को देखकर दुख हुआ। हम पीड़ितों, घायलों और इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सभी परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति की बहाली की आशा करते हैं।

यह भी पढ़ें- Pakistan पर कुदरती कहर, 1000 की मौत, भूखे-प्यासे तड़प रहे 3 करोड़ बेघर

बता दें कि, इस तरह के संबंध दोनों देशों के बीच काफी लंबे समय के बाद देखने को मिल रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से व्यापार दोबारा शुरू करने की इच्छा यह दिखाता है कि मुश्किल दौर में सबसे पहले पड़ोसी ही याद आता है। बता दें कि, यहां बढ़ से मरने वालों की संख्या आज कुल 1100 तक पहुंच गई है। पाकिस्तान में आलम यह है कि, बाढ़ के चलते प्‍याज 400 रुपये और टमाटर 500 रुपये किलो बिक रहा है।