केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद से दुनिया में बारत का स्तर बढ़ गया है। दुनिया के ताकतवर देशों में भारत का भी नाम शामिल हो चुका है। हर एक क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है यही वजह है कि दुनिया इंडिया के साथ जुड़ना चाहती है। चाहे वो अमेरिका हो, जापान, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेना या फिर कोई अन्य बड़ा देश हो हर कोई पीएम मोदी के साथ जुड़ना चाहता है। भारत अपने दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब देना जानता है तो साथ ही अपने दोस्तों का मुसिबत में भी हाथ नहीं छोड़ता। अब एक देश के प्रधानमंत्री ने कहा है कि, पीएम मोदी के दर्जी ने उनके सूट को बनाया था।
दरअसल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन अपनी दो कैरिबियाई देशों की यात्रा के दूसरे चरण में सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन एवं संस्कृति के क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने पर चर्चा की। राष्ट्रपति कोविंद ने सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस के गवर्नर जनरल डेम सुसान डोगन और प्रधानमंत्री राल्फ गोंजाल्वस से मुलाकात की। राष्ट्रपति कोविंद का स्वागत करने वाले सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस के प्रधानमंत्री राल्फ गोंजाल्वस ने दोनों देशों के बीच दोस्ती का एक बेहद खास उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बहुत अच्छी मित्रता है। राल्फ गोंजाल्वस ने कहा कि एक खास अवसर के लिए पीएम मोदी के दर्जी ने उनके लिए सूट सिला था।
राल्फ गोंजाल्वस ने कहा कि, मेरा ब्लेजर उनके (पीएम मोदी के) दर्जी द्वारा बनाया गया था। उन्होंने ही यह सूट बनाया है जो मैंने आज अपने दोस्त राष्ट्रपति कोविंद के स्वागत के लिए पहना है। पीएम मोदी और मेरी बहुत अच्छी दोस्ती है। हम दोनों विनोदी हैं और मानवता, शांति व सुरक्षा की चिंता करते हैं। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में मुझसे मिलने के लिए गुजरात के दर्जी को बुलाया और उन्होंने मुझे इसी सूट के लिए मेरी नाप ली, जिसे मैंने अपने दोस्त राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के स्वागत के लिए पहना है। इसके आगे उन्होंने कहा कि, मैं भारत के लोगों को बताना चाहता था कि देश मेरे दिल में है, सभी सेंट विसेंट और ग्रेनेडाइंस लोगों के दिलों में है। इसके आगे उन्होंने घोषणा की कि, हमें भारत में भौतिक रूप से उपस्थिति की आवश्यकता है और इसलिए 2023 में, हम भारत में एक राजनयिक मिशन स्थापित करने का इरादा रखते हैं ताकि हम व्यापार और निवेश को प्रोत्साहित कर सकें।