Hindi News

indianarrative

गौ-तस्करों के बारे में क्या बोले सोनिया राहुल और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने क्यों खोला कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा- देखें रिपोर्ट

Congress से खफा हुए मुस्लिम, कहा- माफी मांगे सोनिया व राहुल

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने गौ तस्करों का समर्थन करने वाले कांग्रेस विधायकों की कड़ी आलोचना करते हुए जिला प्रशासन और विधानसभा स्पीकर को उनके खिलाफ तत्काल कार्यवाही की मांग की है। मंच का आरोप है कि पाक रमजान के मौके पर कांग्रेस देश और राज्य का अमन चैन बरबाद करने की कोशिश कर रही है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच हरियाणा विधानसभा के स्पीकर से मांग करता है कि ऐसे गैरजिम्मेदार कांग्रेस विधायकों की विधानसभा की सदस्यता रद्द की जाए और कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी और राहुल गांधी राष्ट्र से माफी मांगे। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच हरियाणा विधानसभा का घेराव करेगा ताकि कांग्रेस विधायक ममन खान और मोहम्मद इल्यास को  बर्खास्त किया जाए।

गौरतलब है कि मेवात में फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक "ममन खान" और पुनहाना से विधायक एवं पूर्व मंत्री "मोहम्मद इल्यास" ने प्रशासन और भारी तादाद में मौजूद जनता की मौजूदगी में गौतस्करों का समर्थन किया और गौरक्षकों को गोली मारने की धमकी दी है।

हरियाणा सरकार में मेवात डेवलपमेंट एजेंसी के पूर्व चेयरमैन और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक खुर्शीद राजाका ने मेवात में कांग्रेस नेताओं द्वारा गौतस्करों के समर्थन में गैर जिम्मेदारान भड़काऊ बयान का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता गौहत्यारों को कानून के हवाले करने की बजाय उनके समर्थन में प्रदर्शन कर हरियाणा की अमन शांति को भंग कर रहे हैं जोकि एक शर्मनाक बात है।

राष्ट्रीय संयोजक खुर्शीद ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल देश के मुस्लिम समाज को तालीम, तरक्क़ी और रोजगार देकर उनको राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ रहे हैं। जबकि कांग्रेस मुस्लिम को धार्मिक कट्टरता और गैरकानूनी धंधों से जोड़े रखने की औछी राजनीति कर रही है।

मंच ने कहा कि कांग्रेस एक सुनियोजित तरीके से देश के भोले भाले मुसलमानों को रामनवमीं व हनुमान जयंती जैसे हिंदुओं के धार्मिक मौकों पर गौतस्करी जैसे मुद्दों पर बहका व भड़का कर अपना सियासी वजूद ढूंढ रही है। कांग्रेस को गौतस्करों के समर्थन करने के अपराध के लिये हिन्दू और मुस्लिम समाज से माफी मांगनी चाहिये।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मीडिया प्रभारी शाहिद सईद ने इस मौके पर कहा कि मुस्लिम तुष्टिकरण के जनक गांधी परिवार को अपने विधायक के खिलाफ कठोरतम कदम उठाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी निकाल देना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी को देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शायद पूरी तरह से लूटी पिटी कांग्रेस को अब तक समझ नहीं आरहा है कि क्या किया जाए.. जबकि कांग्रेस पार्टी 1986 में ही शाहबानो के केस में अपने हाथ जला चुकी है फिर भी पार्टी ने नेता असंवैधानिक हरकतों से बाज नहीं आते हैं।

मीडिया प्रभारी शाहिद ने कहा कि कांग्रेस को समझना चाहिए कि आज देश में तुष्टिकरण की सरकार नहीं बल्कि एक सशक्त और कामकाजी सरकार है जो बुलंद हौसले के साथ बिना किसी भेदभाव के सबका विकास करने में विश्वास रखती है। शाहिद ने कहा कि जब तक इस मामले में कार्रवाई नहीं होती है तब तक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच अपना विरोध दर्ज करता रहेगा।