Russia Bombarding on Ukraine: नये साल के शुरू होने में अब कुछ ही देर बाकी हैं और साल 2023 में दुनिया शांति चाहती है। लेकिन, एक ओर कोरना महामारी पूरी दुनिया में फिर से पैर पसारने लगा है तो दूसरी ओर रूस- यूक्रेन (Russia-Ukraine War) पर हमले तेज करता हुआ नजर आ रहा है। नये साल से ऐसा लगता है कि, रूस नई स्ट्रैटजी पर काम कर रहा है। क्योंकि, रूस ने यूक्रेन (Russia Bombarding on Ukraine) पर हमले तेज कर दिया हैं औऱ पूरी रात बम (Russia Bombarding on Ukraine)बरसाया है। जिसके चलते राजधानी कीव आग की लपटों में घिर गई है। साथ ही कई इलाकों में अंधेरा छाया हुआ है। रूस ने ईरानी ड्रोन शहीद के जरिए यूक्रेन में ये भारी तबाही मचाई है।
यूक्रेन में पूरी रात बम बरसाता रहा रूस
यूक्रेन पर रूसी मिसाइल हमलों के अगले ही दिन ईरानी शहीद ड्रोनों की मदद से रूस ने रातभर यूक्रेन पर बम बरसाए हैं। यूक्रेन के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि रूस ने 16 ईरानी-निर्मित शहीद ड्रोनों से रात भर यूक्रेन पर हमला किया है। मास्को की यह कार्रवाई दर्जनों मिसाइल दागे जाने के एक दिन बाद यूक्रेन के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को ध्वस्त करने के नवीनतम कोशिशों में एक है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कीव शहर के दक्षिण में विस्फोट की कई आवाज सुनाई दी और रातभर विमानभेदी आग की लपटें दिखाई पड़ीं। इस दौरान राजधानी कीव में सायरन बजते रहे। रॉयटर्स के मुताबिक, सुबह तक ये हमला खत्म हो गया और कीव के निवासियों ने बमबारी की अगली सुबह शांतिपूर्ण आसमान के नीचे अपनी गतिविधियां शुरू कर दीं।
यूक्रेन के कई शहरों में भारी तबाही
इस हमले में यूक्रेन को भारी नुकसान हुआ है। राजधानी कीव की कई इमारते क्षतिग्रस्त हो गई हैं। यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने अपने दैनिक ब्रीफिंग में कहा कि रूस ने पिछले 24 घंटों में 85 मिसाइल हमले, 35 हवाई हमले और कई रॉकेट लॉन्चर सिस्टम से कुल 63 हमले किए हैं। उधर, रूस के रक्षा मंत्रालय ने भी कहा कि उसने यूक्रेन की क्षमता को बाधित करने के लिए ऊर्जा और सैन्य औद्योगिक ठिकानों पर “भारी हमले” किए हैं। जेलेंस्की ने भी माना है कि, कई क्षेत्रों को बिजली का नुकसान हुआ है। दक्षिण और आसपास के क्षेत्रों में राजधानी कीव, ओडेसा और खेरसॉन और पोलैंड के साथ पश्चिमी सीमा से सटे शहर ल्वीव में बिजली को भारी नुकशान हुआ है।
यह भी पढ़ें- असली वॉर अब शुरू होगा- साल 2023 में Putin के खतरनाक प्लान से हिला Europe!