चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग नौ और 10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से दूर रहेंगे। चीन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा की कि उनकी जगह चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। जिनपिंग राष्ट्रपति बने हैं तब से यह दूसरा मौका है जब वह इस शिखर सम्मेलन से दूर रहेंगे। इससे पहले साल 2021 में भी उन्होंने सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया था। हालांकि तब वजह कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंध थे।
China कई मसलों पर घिरा
कई विशेषज्ञों की मानें तो भारत में जी20 से जिनपिंग की दूरी चीन की किसी चाल का हिस्सा हो सकती है। कोरोना वायरस से लेकर साउथ चाइना सी और ताइवान समेत कई मसलों पर चीन घिर रहा है। जिनपिंग यह बात अच्छे से जानते हैं दुनिया उनके देश से खुश नहीं है। विदेश मामलों के जानकारों की मानें तो कहीं न कहीं वह कई देशों की तरफ से होने वाली घेराबंदी को लेकर भी डरे हुए हैं।
China हुआ बेनकाब
आरती ने कहा कि उन्हें इस बात पर हैरानी नहीं है कि जिनपिंग ऐसा रवैया दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल के कुछ सालों में चीन दुनिया के सामने पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है। खुद को दूसरों से श्रेष्ठ मानना और विस्तारवाद नीति के अलावा चीन का घमंड जिनपिंग के फैसले को बताने के लिए काफी है। आरती ने इसके अलावा ब्रिक्स के बाद जारी हुए चीन के नए नक्शे का भी जिक्र किया।
ये भी पढ़े: G20 से पहले Pm Modi और बाइडन की मुलाकात से जिनपिंग को हुई जलन, इसलिए भारत दौरा किया रद्द
भारत के साथ जारी टेंशन
आरती का कहना था कि भारत और चीन के बीच जारी टेंशन की वजह से जिनपिंग ने जी20 में शामिल न होने का फैसला लिया है। G-20 सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब चीन-भारत के बीच टेंशन चरम स्तर पर है। जून 2020 में गलवान में दोनों देशों की सेनाओं के बीच खतरनाक झड़प के बाद से ही दोनों देशों की सरकारों ने एक-दूसरे को उकसाने वाले नीतियों के साथ उकसाया है। इसका हालिया उदाहरण चीन का वह नक्शा है जिसमें भारत के अरुणाचल प्रदेश को भी चीन ने अपना बता दिया है।
China का घमंड टूटा
आरती के मुताबिक चीन को घमंड है कि वही श्रेष्ठ है। ताइवान पर दुनिया को धमकाने वाला चीन जम्मू कश्मीर जिनपिंग की अगुवाई में भारत को भाषण देता है। ऐसे में उसे यह बात जरा भी पसंद नहीं आई कि जी20 का एक कार्यक्रम जम्मू कश्मीर में भी आयोजित हुआ था। कहीं न कहीं चीन को इस बात से भी परेशानी है कि जी20 सम्मेलन के बाद भारत एक नई शक्ति के तौर पर उभर रहा है।