Hindi News

indianarrative

ऐसा भी होता है! कैमरामेन की जान बचाने के लिए मंत्री ने देदी अपनी जान

कैमरामेन की जान बचाने के लिए मंत्री अपनी जान देदी!

कुछ लोग होते हैं जो आपात स्थिति में सबसे पहले खुद की जान बचाते हैं, लाखों में शायद एक होता है जो दूसरे की जान बचाने के लिए अपनी जान देदे। दूसरे की जान बचाने के लिए अपनी जान देने का उदाहरण रूस में देखने को मिला। आर्कटिक इलाके में चल रही ट्रेनिंग एक्सरसाइज के दौरान एक कैमरामेन अचानक पानी में गिर गया। कैमरामेन के बचाने के लिए रूस के आपात मंत्री येवगिनी जिनिचेव किसी को आदेश-निर्देश देने के बजाए खुद पानी में कूद पड़े इसी दौरान उनका सिर पत्थर से टकरा गया और उनकी मौत हो गई।

रूस के नेशलन ब्रॉडकास्टर आरटी न्यूज की चीफ एडिटर मार्गरीटा सिमोनयान के मुताबिक जिनिचेव ने एक कैमरामैन को बचाने की कोशिश में अपनी जान गंवा दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘वहां बहुत सारे लोग थे, लेकिन किसी के पास यह पता लगाने का भी समय नहीं था कि आखिर हुआ क्या?

येवगिनी जिनिचेव साल 2018से आपात मामलों से जुड़े मंत्रालय का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1980के दशक के आखिर से केजीबी अफसर के तौर पर की थी। वह सोवियत संघ (Soviet Union) के विघटन से पहले संघीय सुरक्षा एजेंसी (एफएसबी) में सेवाएं दे चुके हैं। वहीं नोरिल्स्क नाम के जिस स्थान पर ये हादसा हुआ, वह मास्को से लगभग 2,900किमी (1,800मील) उत्तर पूर्व में है। कैमरामैन की हालत कैसी है, इस संबंध में अभी कुछ पता नहीं चला है।

जिनिचेव,राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सुरक्षा देने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। पुतिन ने जिनिचेव की मौत पर ‘गहरी संवेदना’ व्यक्त की है। जिनिचेव की मौत के बाद उनके डिप्टी एलेक्जेंडर कुप्रियान के कार्यवाहक मंत्री बनाया जा रहा है।