Hindi News

indianarrative

Car Accident में खोए पैर, लेकिन नहीं डिगने दिया हौंसला, खुद के लिए बनाई ‘कुर्सी वाली लिफ्ट’

courtesy google

कहते है अगर किसी काम को करने की ठान ली जाए तो मुश्किल कुछ नहीं होता। इन्हीं शब्दों को सच कर दिखाया है रूस के एक बुजुर्ग इंसान ने… जिन्होंने एक ऐसी व्हीलचेयर बनायी, जो लिफ्ट का भी काम करती है। इस शख्स का नाम अलेक्सांद्र यूडीन बताया जा रहा है। अलेक्सांद्र की उम्र 69 साल है। तीन साल पहले अलेक्सांद्र ने एक कार हादसे में अपना एक पैर खो दिया था। उन्होंने खुद ही एक जुगाड़ किया।

यह भी पढ़ें- Omicron का खौफ, इन देशों से आने वाले यात्रियों को महाराष्ट्र सरकार करेगी क्वारंटाइन, RT-PCR रिपोर्ट भी जरुरी

उन्होंने अपने घर तीसरी मंजिल पर जाने के लिए इस कुर्सी को लिफ्ट का रूप दे दिया। जिस अपार्टमेंट में वो रहते थे, वहां दिव्यांग लोगों के लिए कोई सहूलियत नहीं थी। ऐसे में उन्हें ऊपर अपने घर जाने के लिए किसी ना किसी की मदद लेनी पड़ती थी। उनके पास कोई ऑप्शन नहीं बचा था। उन्होंने अपनी बालकनी से सीधे ही एक लिफ्ट का जुगाड़ कर लिया।

यह भी पढ़ें- पुलवामा मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर समेत दो आतंकी ढेर, IED बनाने में एक्सपर्ट था यासीर

उन्होंने अपनी कुर्सी को धातू की तारों से बांधने का जुगाड़ किया। इसके जरिए सीधी उनकी व्हीलचेयर उनकी बालकनी तक जाती है। इसको उन्होंने सोलर पावर से भी जोड़ा है कि अगर कभी बिजली चली जाए, तो किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आए। उन्होंने बताया कि वो नहीं चाहते कि वो लोगों पर ज्यादा निर्भर रहें इसलिए उन्होंने अपने लिए यह काम किया।