Hindi News

indianarrative

Salt Bae के रेस्तरां में डिनर करना पड़ा ग्राहक को बेहद महंगा, आया 38 लाख रुपए का बिल

courtesy google

अगर आप किसी होटल में खाना खाने जाते हैं, तो आपका बिल ज्यादा से ज्यादा 5 हजार और फैमिली बड़ी हो तो 10 से 12 हजार रुपए आ जाएगा, लेकिन हम कहें कि एक रेस्तरां में एक शख्स का बिल 38 लाख रुपए आया तो आपको सुनकर हैरानी होगी। जी हां, मामला तुर्की का हैं… दरअसल, लंदन 'सॉल्ट बे' नाम से मशहूर शेफ नुसरत गोक्स ने नाइट्सब्रिज के पार्क टावर होटल में अपना 15वां रेस्तरां खोला। इस रेस्तरां में जाने वाले लोग अपना बिल सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। शेयर करने के पीछे का कारण जरुरत से ज्यादा बिल आना हैं। जिसके चलते ये रेस्तरा जमकर ट्रोल हो रहा हैं।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान और तालिबान के बीच कभी भी छिड़ सकती हैं जंग! दुश्मनी की वजह बनी ये तीन बड़े कारण

इन दिनों वायरल हो रहे खाने के बिल में 22 चीजें शामिल हैं। जिनके दाम 37,023.10 पाउंड यानी करीब 38 लाख रुपए हैं। इस बिल में 5000 पाउंड का सर्विस चार्ज भी शामिल है। आप बिल में देख सकते हैं कि ग्राहक ने सबसे ज्यादा पैसे वाइन पर खर्च किए हैं। इस बिल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडडिट पर शेयर किया गया था। बिल में सलाद और फ्राइस जैसी आम डिश भी काफी ज्यादा महंगी हैं। एक कोक के लिए 9 पाउंड चुकाने पड़ रहे हैं। इस बिल को देख लोगों का कहना हैं कि इस रेस्तरां ने महंगे खाने के अभी तक के सभी रेकॉर्ड्स को तोड़ दिए है।

यह भी पढ़ेंNusrat Jahan ने चोरी-छिपे कर ली दूसरी शादी! यकीन नहीं होता तो देख लें ये तस्वीरें

एक वेबसाइट के मुताबिक, उनके रेस्टोरेंट में 400 लोगों का स्टाफ काम करता हैं। उनके रेस्टोरेंट में टेनिस स्टार रॉजर फेडरर और फुटबॉलर ऑलिवर गिरॉड जैसे सेलिब्रिटीज पहुंचते हैं। इससे पहले इस रेस्तरां का बिल एक ग्राहक ने इंटरनेट पर शेयर किया था। जिसमें एक प्लेट खाने के लिए ग्राहक को 1800 पाउंड यानी करीब 1.80 लाख रुपए देना पड़े थे। आपको बता दें कि शेफ नुसरत गोक्स अपने खास अंदाज से सोशल मीडिया पर फेमस हैं। उनके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। वीडियो में उनके डिश में नमक छिड़कने का अंदाज खूब वायरल हुआ था।