Hindi News

indianarrative

दुनिया का सबसे बड़ा ढेर, जहां सड़ रहे 60 हजार टन बेकार कपड़े! अंतरिक्ष से दिखा खौफनाक पहाड़

कपड़ो का रेगिस्तान

Chile Desert Clothes: दुनिया के सबसे बड़े ‘कपड़ों के ढेर’ को अब अंतरिक्ष से भी साफ-साफ देखा जा सकता है। दक्षिणी अमेरिकी देश चिली के रेगिस्तान के बीच में फैले हुए 60,000 टन कपड़ों का यह ढेर स्पेस से नजर आ रहा है। यह साइट वाकई हैरान कर देने वाली है और समय के साथ धीरे-धीरे बढ़ी है। मगर अब यह इतनी बड़ी हो गई है कि एक सैटेलाइट ने इसकी तस्वीर कैप्चर की है। चिली का अटाकामा रेगिस्तान पृथ्वी पर सबसे शुष्क स्थान है और अब यह कपड़ों का सबसे बड़ा डंपिंग ग्राउंड बन गया है जिन्हें न तो बेचा जा सकता है और न ही इस्तेमाल किया जा सकता है।

साइट की एक सैटेलाइट तस्वीर में क्रिसमस स्वेटर और स्की बूट्स कपड़ों के बीच सड़ते हुए नजर आ रहा हैं। यह हाई-रिज़ॉल्यूशन सैटेलाइट फोटो Skyfi ने कैप्चर की है जिसमें डंपसाइट का भयावह फैलाव साफ देखा जा सकता है। ये तस्वीरें हर साल अमेरिका, यूरोप और एशिया से चिली के इक्विक बंदरगाह पर आने वाले लगभग 60,000 टन कपड़ों को दिखाती हैं।

कपड़ों से फैल रहा प्रदूषण

स्काईफाई के एक प्रवक्ता का कहना है कि कपड़ों के ढेर का आकार और इससे होने वाला प्रदूषण अंतरिक्ष से दिखाई देता है। इससे यह स्पष्ट होता है कि फैशन इंडस्ट्री में बदलाव की जरूरत है। इस रेगिस्तान में हर साल 1 मिमी से भी कम बारिश होती है। ये कपड़े, जो रेगिस्तान को धीरे-धीरे भर रहे हैं, सड़ने के दौरान जहरीले केमिकल से आस-पास के जल स्रोतों और मिट्टी को प्रदूषित करते हैं।

ये भी पढ़े: टाइटैनिक पनडुब्‍बी में मौत के आखिरी पल जानकर कांप जाएगी रूह, कुछ सेकेंड्स में जिंदगी हो गयी तबाह

हर साल जुड़ते हैं 39,000 टन कपड़े

एक अनुमान है कि हर साल कपड़ों के पहाड़ में 39,000 टन बेकार कपड़े जुड़ जाते हैं। द बिजनेस रिसर्च कंपनी की एक रिपोर्ट के अनुसार, फास्ट-फैशन बाजार का आकार 2023 में £83 बिलियन से बढ़कर £96 बिलियन हो जाने का अनुमान है। ये कपड़े पर्यावरण के लिए बेहद नुकसानदायक हैं और इनका आकार धीरे-धीरे बढ़ रहा है क्योंकि ब्रिटेन जैसे देश में हर पांच मिनट में बड़ी मात्रा में नए कपड़े इस्तेमाल किए जाते हैं।