Hindi News

indianarrative

Pakistan: इस्लामााद पहुंचते ही पूर्व ग्रह मंत्री का भतीजा शेख राशिद गिरफ्तार, किसी भी वक्त हो पकड़े जा सकते हैं इमरान खान

Imran Khan के मंत्रियों पर चलने लगा शाहबाज सरकार का हंटर

पाकिस्तान में इन दिनों पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ने लगी है। नए पीएम शाहबाज शरीफ खान और उनके मंत्रियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ताजा मामला पूर्व संघीय मंत्री शेख राशिद अहमद (Former federal minister Sheikh Rashid Ahmed) को लेकर है। दरअसल, सऊदी अरब के दौरे पर गए पीएम शाहबाज शरीफ जब एक मस्जिद में पहुंचे तो वहां 'चोर है चोर है' के नारे लगे। अब इस मामले पर बाजवा फौज एक्टिव हो गई है और इससे जुड़े लोगों को उठाना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में शेख राशिद अहमद के भतीजे शेख राशिद शफीक को पाकिस्तान में कदम रखते ही हवालात में डाल दिया गया है।

शेख राशिद अहमद के भतीजे शेख राशिद शफीक रविवार की तड़के सऊदी अरब से इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे तो यहीं से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी मस्जिद-ए-नबावी में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके प्रतिनिधिमंडल के खिलाफ नारेबाजी की घटना के सिलसिले में की गई है। एयरपोर्ट स्टाफ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शफीक ने एक निजी एयरलाइन के जरिए पाकिस्तान आए। राशिद ने अपने भतीजे की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि वह उमराह करने के बाद पाकिस्तान में उतरा था जब उसे गिरफ्तार किया गया था।

इस गिरफ्तारी की राशिद ने निंदा की है और कहा है कि, हम में से कोई भी सऊदी अरब में नहीं था, लेकिन अभी भी (हमारे खिलाफ) मामले दर्ज किए जा रहे हैं। मामले दर्ज होने के बाद आवासों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि लोग "जहाँ भी गए उन्हें परेशान करेंगे"। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि शफीक को संघीय जांच एजेंसी प्रकोष्ठ में स्थानांतरित कर दिया गया है।

मोहम्मद नईम की ओर से फैसलाबाद के मदीना टाउन में शफीक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान, फवाद चौधरी, शहबाज गिल, साहिबजादा जहांगीर और पीटीआई के अन्य सदस्यों सहित कुल 14ज्ञात और 100-150अज्ञात लोगों को मामले में नामित किया गया है।

सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज के निमंत्रण पर पीएम शहबाज और उनका प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचा था। विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल, सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब, शाहज़ैन बुगती, मोहसिन डावर, खालिद मकबूल सिद्दीकी, चौधरी सालिक और पीएम शहबाज शरीफ के स्टाफ के चार सदस्य प्रधानमंत्री के साथ थे। लेकिन जैसे ही मरियम औरंगजेब और शाहज़ैन बुगती मस्जिद में पहुंचे, प्रदर्शनकारियों ने "चोर, चोर (चोर)" के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसी के बाद ये एक्शन लिया गया है।