Hindi News

indianarrative

इमरान खान के इस्तीफे से पहले ही मुश्किल में पड़े पाकिस्तान के नए ‘प्रधानमंत्री’ शहबाज शरीफ, बेचैनी में विपक्ष

Courtesy Google

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ आर-पार की लड़ाई में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ खुद ही घिरते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि शहबाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं। वे पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं और फिलहाल नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता हैं। इसके अलावा शहबाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष भी हैं। 2018 में नवाज शरीफ को पद से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद शहबाज शरीफ को पाकिस्तान मुस्लिम ली-नवाज का अध्यक्ष बनाया गया।

यह भी पढ़ें- अटल राज में 'अटल' रहा, मोदी राज में भी 'अटल' रहेगा भारत

एक तरफ जहां पाकिस्तान की संसद में इमरान खान के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पर 3 अप्रैल को वोटिंग होगी तो वहीं मनी लॉन्डरिंग और आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में शहबाज शरीफ की जमानत रद्द करने पर 4 अप्रैल को कोर्ट में सुनवाई होगी। ऐसे में इमरान सरकार ने कोर्ट में नवाज शरीफ के छोटे भाई और विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ को घेरने की कोशिश की है। पाकिस्तान नेशनल असेंबली में एलओपी शहबाज शरीफ की जमानत अर्जी खारिज होने पर सुनवाई को मंजूरी दे दी गई है। जमानत रद्द करने का फैसला सोमवार यानी 4 अप्रैल को आएगा।

यह भी पढ़ें- DTC Recruitment 2022: ड्राइविंग लाइसेंस है पास तो डीटीसी में होगी तुरंत भर्ती, बेहतरीन मिलेगी सैलरी, देखें डिटेल्स

पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। आपको बता दें कि पिछले दिनों मनी लॉन्डरिंग और आय से अधिक संपत्ति के मामले में पाकिस्तान की अदालत ने विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ को जमानत दे दी है। लाहौर हाईकोर्ट के न्यायाधीश अली बकर नजफी के नेतृत्व वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने शहबाज शरीफ (69) की जमानत के पक्ष में सर्वसम्मत निर्णय दिया। पिछले साल 29 सितंबर को अदालत ने उन्हें जेल भेजा था। आपको बता दें कि पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के खिलाफ विपक्षी दल अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं। सहयोगियों के साथ छोड़ने के बाद इमरान खान सरकार अल्पमत में आ चुकी है और अगर वोटिंग में इमरान खान की हार हुई तो उनका सत्ता से बेदखल होना तय है।