Hindi News

indianarrative

कंगाल पाकिस्‍तान में शहबाज सरकार का तुगलकी फरमान, 8 बजे बंद ही हो जाएंगी दुकानें

पाकिस्‍तान रात को 8 बजे बंद कर देगा दुकानें

Pakistan Economic Crisis: महाकंगाल हो चुके पाकिस्तान को अब IMF से छोड़िये दोस्त देशों से भी कर्ज नहीं मिल रहा है। इससे देश में आर्थिक संकट विकराल होता जा रहा है और पाकिस्‍तान के डिफॉल्‍ट होने का खतरा मंडरा रहा है। इस संकट में उबरने और पैसे बचाने के लिए अब पाकिस्‍तान ने तुगलकी प्‍लान बनाया है। पाकिस्‍तान की संघीय और प्रांतीय सरकारों ने एक राय से फैसला किया है कि रात को 8 बजे देश में दुकानें बंद कर दी जाएंगी।

यह बैठक इस्‍लामाबाद में हुई थी और इसकी अध्‍यक्षता प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने की थी। इकबाल ने कहा कि सिंध, पंजाब ओर खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत के मुख्‍यमंत्रियों ने इस बैठक में हिस्‍सा लिया था। मंत्री ने दावा किया कि इस कदम से हर साल 1 अरब डॉलर बचाया जा सकेगा। उन्‍होंने कहा कि संसाधनों को बचाने के लिए यह आदेश दिया गया है। इकबाल ने कहा कि पाकिस्‍तान के लिए ऊर्जा संकट बड़ी चुनौती बन गया है।

ये भी पढ़े: Pakistan में मची खलबली! IMF ने खारिज की क़र्ज़ की अर्ज़ी, क्या डिफ़ॉल्ट हो जाएगा जिन्नालैंड?

पाकिस्‍तान को IMF ने नहीं मिल रही कर्ज की भीख

पाकिस्‍तान (Pakistan) सरकार को तेल के आयात को कम करना चाहिए और ऊर्जा बचाने पर फोकस करना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि सरकार अब ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देगी। शहबाज शरीफ सरकार ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि वे बिजली की खपत में 30 फीसदी की कमी करें। पाकिस्‍तान इस समय कर्ज के लिए भीख मांग रहा है और उसे अपना अमेरिका स्थित होटल तक लीज पर देना पड़ा है।

आईएमएफ (IMF) ने कई कड़ी शर्तें रख दी हैं ताकि लोन लेकर लोन चुकाने वाले पाकिस्‍तान को सुधारा जा सके। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्‍तान आईएमएफ से कर्ज लेकर चीन का सीपीईसी का कर्ज लौटा रहा था। इस वजह से आईएमएफ ने उसे झटका दिया है। पाकिस्‍तान (Pakistan) पर चीन का 30 अरब डॉलर का कर्ज बकाया है। वहीं सऊदी अरब और यूएई अब पाकिस्‍तान को कर्ज देने से परहेज कर रहे हैं। इस वजह से अब आईएमएफ ही पाकिस्‍तान के लिए विकल्‍प बचा है।