Hindi News

indianarrative

इमरान खान के बनाए कानून से ही इमरान खान को हो सकती है जिंदगी भर की कैद, इस खतरनाक दफा में दर्ज हुआ मुकदमा

Shahbaz Sharif ने पूर्व PM इमरान खान को जेल भेजने की खाई कसम!

पाकिस्तान की राजनीति से लेकर देश की अर्थव्यवस्था तक पटरी पर नहीं है। कंगाली के हालत में पाकिस्तान में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोग अपनी दैनिक चीजों को नहीं खरीद पा रहे हैं। साथ ही देश में बिजली तक गुल है। इसके साथ ही कई तरह के और भी मुल्क में हलचल हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बात करें तो वो अपनी हार से बौखलाए हुए हैं। वो लगातार नई सरकार पर हमले बोल रहे हैं। लेकिन, अब इमरान खान की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। क्योंकि, उनके और 150 अन्य पर ईशनिंदा की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने सऊदी अरब में मस्जिद-ए-नबवी परिसर में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके शिष्टमंडल के खिलाफ नारेबाजी करने के आरोप में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और 150 अन्य लोगों के खिलाफ कड़े प्रावधानों वाले ईशनिंदा कानून के तहत एक मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों में इमरान के मंत्रिमंडल का हिस्सा रह चुके कुछ सदस्य भी शामिल हैं।

इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ जिसमें, देखा गया कि, शरीफ और उनका शिष्टमंडल जैसे ही मदीना में पैगंबर की मस्जिद के परिसर में पहुचता है वैसे ही, कुछ लोग उनके खिलाफ 'चोर-चोर और गद्दार' की नारेबाजी करना शुरू कर देते हैं। इनको इमरान खान का समर्थक बताया जा रहा है। पाकिस्तानी जायरीनों ने शिष्टमंडल के सदस्यों के खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया। मदीना पुलिस ने दावा किया है कि इस संबंध में पांच पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया गया है।

पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने शनिवार रात इमरान और 150 अन्य लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में पूर्व मंत्री फवाद चौधरी और शेख रशीद, इमरान के पूर्व सलाहकार शाहबाज गुल, नेशनल असेंबली के पूर्व उपाध्यक्ष कासिम सूरी व लंदन में इमरान के करीबी सहयोगी अनिल मुसर्रत तथा साहिबजादा जहांगीर भी नामजद हैं।