Hindi News

indianarrative

Tu-160 बॉम्बर आते ही IAF की दो गुनी हो जाएगी ताकत, चीन-पाकिस्तान की बत्ती अभी से गुल

Tu-160 में K-36DM

अक्सर ऐसा होता है जब चीन भारत से सीमा पर उलझने का प्रयास करता है। कई सालों तक दोनों देशों के मध्य कोई खूनी झड़प नहीं होने के बाद दो वर्ष पूर्व अचानक गलवान में हुई घटना ने देश को चीन की ओर से बढ़ रहे खतरे के प्रति सोचने पर मजबूर कर दिया था। दरअसल, चीन ने तब तनाव बढ़ने पर अपना सबसे बेहतरीन स्ट्रैटेजिक बॉम्बर विमान H-6K सीमा के नजदीक तैनात कर दिया था। इस विमान का कोई जवाब भारत के पास नहीं होने के बाद भारतीय वायु सेना ने पहली बार स्ट्रैटेजिक बॉम्बर विमान की कमी महसूस की थी।

करीब दो साल बाद अब भारत चीन के इस स्ट्रैटेजिक बॉम्बर का जवाब दुनिया के सबसे शक्तिशाली बॉम्बर से देने जा रहा है। खबरों के अनुसार भारतीय वायु सेना जल्द रूस से टुपोलेव Tu-160 को खरीद सकती है। रूस के इस घातक बॉम्बर को इसके रंग रूप की वजह से व्हाइट स्वान भी कहते हैं। वहीं नाटो की सेना इसके प्रकोप को देखते हुए Tu-160को ब्लैक जैक के नाम से बुलाती है। खास बात इसकी आवाज से भी लगभग दोगुनी तेज गति से चलने वाले इस बॉम्बर को दुनिया का सबसे भारी बॉम्बर कहा जाता है। 2,220किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से उड़ने वाला यह विनाशकारी बॉम्बर बालाकोट जैसी एयर स्ट्राइक पलक झपकते ही अंजाम दे सकता है। तुलना के लिए, अगर भारत वापस बालाकोट जैसी एयर स्ट्राइक करता है तो इस एयर स्ट्राइक को अंजाम देकर वापस आने में भारतीय सेना को महज 15सेकंड का समय लगेगा।

बॉम्बर होते क्या हैं?

52 हजार फीट की ऊंचाई से उड़कर बम बारी करने की क्षमता रखने वाले इस बॉम्बर से अमेरिका भी खौफ खाता है। यह बॉम्बर अधिकतर दूसरे देशों में जाकर परमाणु बम गिराने के लिए काम में लाये जाते हैं। परमाणु बमों के अलावा पारंपरिक मिसाइल, रणनीतिक क्रूज मिसाइल और कम दूरी की निर्देशित मिसाइल भी इस बॉम्बर की मदद से दागी जा सकती है। बेहद तेज रफ़्तार से उड़ने वाले इस बॉम्बर की खूबी है यह कि यह रडार की पकड़ में आसानी से नहीं आता। रूस ने सबसे पहले Tu-160 बॉम्बर का निर्माण 1970 में शुरू किया था। 1987 में परीक्षण के बाद रूस ने इसे अपनी वायु सेना के बेड़े में शामिल कर लिया। तब से अब तक रूस कई बार इस विमान को अपग्रेड कर चुका है। फिलहाल रूस के पास ऐसे 16 Tu-160 बॉम्बर मौजूद हैं और 10 नए Tu-160 बॉम्बर का निर्माण चल रहा है।

Tu-160बॉम्बर की खासियत

Tu-160बॉम्बर के पंख 20डिग्री से 65डिग्री तक मुड़ सकते हैं जिसके कारण यह बॉम्बर सुपरसोनिक और सबसोनिक दोनों गति से उड़ान भर सकता है। दो हजार 220किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ T-160 60से 70मीटर प्रति सेकंड की रफ़्तार से ऊपर चढ़कर 52हजार फ़ीट की ऊंचाई चंद मिनट में तय कर लेता है। बॉम्बर को IL-78 और ZMS-2 टैंकर विमानों द्वारा उड़ान के दौरान हवा में ही रिफ्यूल किया जा सकता है। TU-160 कुल बारह लंबी दूरी की Kh-55 मिसाइल और छोटी दूरी की Kh-15 मिसाइलें ले जा सकने में सक्षम है।