इस समय दक्षिण कोरिया (South Korea) अपने कट्टर दुश्मन उत्तर कोरिया के खतरनाक इरादों से काफी ज्यादा घबराया हुआ है। दरअसल, इस समय उत्तर कोरियाई तानाशाह इन दिनों लगातार मिसाइल टेस्ट में लगा हुआ है। इसके अलावा उन्होंने दक्षिण कोरिया में ड्रोन घुसपैठ भी शुरू कर दिया है। ऐसे में दक्षिण कोरिया ने इजरायल (Israel) से अर्ली वॉर्निंग ऑप्टिकल स्काई स्पॉटर सिस्टम खरीदने पर विचार कर रहा है। इस सिस्टम को उत्तर कोरियाई सीमा पर तैनात किया जाएगा। यह ड्रोन जैसे एरियल ऑब्जेक्ट का पता लगाने और उसे ट्रैक करने में मदद करता है। यह सिस्टम दक्षिण कोरिया के लिए आसमानी आंख साबित होगा।
दक्षिण कोरिया में घुसे थे ड्रोन
उत्तर कोरिया ने दिसबंर में कई बार दक्षिण कोरियाई सीमा के अंदर ड्रोन भेजे थे। एक ड्रोन तो राजधानी सियोल के पास तक पहुंच गया था। दक्षिण कोरिया ने ड्रोन को मार गिराने की कोशिश की और उन्हें रोकने के लिए लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों को उतारा। इस दौरान ड्रोन को मार गिराने की कोशिश में दक्षिण कोरिया का एक KA-1 लाइट अटैक प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
ये भी पढ़े: North Korea के न्यूक्लियर टेस्ट की तैयारी करने पर अमेरिका के बदले सुर,कही ये बात
दक्षिण कोरियाई मीडिया ने बाद में कहा कि एक ड्रोन वापस उत्तर में लौटने में कामयाब रहा, जबकि शेष चार रडार से गायब हो गए। दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय ने उत्तर कोरियाई ड्रोन द्वारा देश के हवाई क्षेत्र के उल्लंघन को एक उकसावे वाला बताया और जवाब देने का संकल्प लिया। वहीं, मंत्रालय ने कहा कि उत्तर कोरियाई ड्रोन से कोई सार्थक जानकारी हासिल नहीं हो सकती थी।
बिगड़ने लगे दोनों देशों के संबंध
पिछले दो साल से उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच संबंध बिगड़ रहे हैं। दिसंबर 2022 में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यूं सुक-योल की सरकार ने आधिकारिक तौर पर उत्तर कोरिया को दुश्मन नंबर 1 घोषित किया। इसके बाद उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन ने घोषणा की कि उनका देश अपने परमाणु शस्त्रागार को तेजी से बढ़ाएगा।