Hindi News

indianarrative

इस देश के President ने राष्ट्रगान के वक्त की पैंट में पेशाब, छह पत्रकार गिरफ्तार- Video Viral

South Sudan Journalist Arrest

South Sudan Journalist Arrest: उत्तरी अफ्रीकी देश दक्षिण सूडना के राष्ट्रपति का विवादित फुटेज सामने आने के बाद छह पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पत्रकारों (South Sudan Journalist Arrest) का गुनाह सिर्फ इतना था कि, घटना को उन्होंने कैमरे में कैद कर लिया। दरअसल, पूरी दूनिया में इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें, दक्षिणी सूडान के राष्ट्रपति पैंट में ही पेशाब करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, पिछले महीने एक इवेंट में नेशनल एंथम के दौरान राष्ट्रपति सलवा कीर की पैंट पर एक काला धब्बा फैलता देखा गया और फर्श पर एक बड़ा गीला निशान बन गया। ये वीडियो सामने आने के बाद छह पत्रकारों (South Sudan Journalist Arrest) को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- भारी कर्ज में डूबे Pakistan पहुंचा ये इस्लामिक देश, सरकारी संपत्तियों पर शुरू किया कब्जा!

पैंट में ही सूडान के राष्ट्रपति ने कर दिया पेशाब
दक्षिणी सूडान के 71 वर्षीय राष्ट्रपति सलवा कीर छड़ी के सहारे खड़े अपने नीचे जमीन पर बने निशान को देखते हैं जिसके बाद कैमरा आगे बढ़ जाता है। इस वीडियो को शेयर करने के लिए छह पत्रकारों को जेल भेज दिया गया है। द सन की खबर के अनुसार देश के पत्रकारों की यूनियन ने बताया कि इस फुटेज के लिए छह पत्रकारों को हिरासत में ले लिया गया है जो साउथ सूडान ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के लिए काम करते थे। उन्हें मंगलवार और बुधवार को गिरफ्तार किया गया। यूनियन के अध्यक्ष पैट्रिक ओयेट ने पत्रकारों के नाम कैमरामैन जोसेफ ओलिवर और मुस्तफा उस्मान, वीडियो एडिटर विक्टर लाडो, कंट्रीब्यूटर जैकब बेंजामिन और चेरबेक रूबेन और जोवल टूम्बे बताया है।


यह भी पढ़ें- बड़ी कामयाबी- आ गई Cancer Vaccine, इलाज के साथ बीमारी भी होगी खत्म!

सिर्फ 24 घंटे तक हिरासत में रखा जा सकता है, लेकिन- इसके बाद भी पत्रकारों की रिहाई नहीं
ओयेट ने बताया कि, हम सब चिंतित हैं क्योंकि जिन्हें गिरफ्तार किया गया है, वे कानून से ज्यादा समय से अंदर हैं। दक्षिणी सूडान का कानून कहता है कि जज के सामने पेश होने से पहले लोगों को अधिकतम 24 घंटे तक हिरासत में रखा जाता है। कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स ने कहा कि दिसंबर में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को लेकर पत्रकारों की जांच चल रही है। जुलाई 2011 में सूडान से अलग होने के बाद से दक्षिणी सूडान की कमान 71 साल के कीर के हाथों में है।