Hindi News

indianarrative

France में ‘जय हो’ की गूंज के बाद हिंदी गानों की बहार !

फ्रांस दौरे पर PM Modi ने कहा 25 वर्षों का रोडमैप तैयार

France में पीएम मोदी के मौजूदगी में ‘जय हो’ गूंज और मैक्रों की चुटकियां और डीनर डिप्लोमैसी के दौरान हिन्दी गानों की बहार ने मानो हिन्दुस्तान के लोगों का दिल जीत लिया।

पीएम मोदी के फ्रांस दौरे के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति ने मोदी के लिए डिनर आयोजित किया था,जिसमें बैंड ने हिन्दी गाने भी प्रस्तुत किया। रात्रिभोज के दौरान PM Modi ने ऐलान करते हुए कहा कि भारत-फ्रांस ने अगले 25 वर्षों के लिए एक रोडमैप तैयार किया है।

‘जय हो’ की गूंज से गूंज उठा फ्रांस

प्रधानमंत्री मोदी पिछले दिनों अपने दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर फ्रांस के दौरे पर गए थे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर फ्रांसीसी राष्ट्रपति काफी उत्साहित थे। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पीएम मोदी के लिए डिनर का आयोजन किया था। फ्रांस के नेशनल डे पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया था । रात्रिभोज का आयोजन मैक्रों ने पेरिस के लौवर म्यूजियम में किया था। इस दरम्यान हॉल में बैंड ने हिन्दी गाने भी बजाए। डिनर के दौरान बैंड ने दो बार ‘जय हो’ गाना बजाया,जिसकी धुन को राष्ट्रपति मैक्रों एन्जॉय करते हुए दिखे।

बैंक्वेंट हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो में साफ-साफ बैंड के द्वारा बजाए गए ‘जय हो’ गाने को सुना जा सकता है। साथ ही इस गाने पर मैक्रों की चुटकियां और धुन का लुफ्त सभी उठा रहा है वो भी सहजता से अनुमान लगाया जा सकता है।


1953 में क्वीन एलिजाबेथ के लिए किया गया था आयोजन

डिनर के समय बैंड की धुन को पीएम मोदी बेहद गौर से देख रहे हैं। राष्ट्रपति मैक्रों और प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रों ने पेरिस में पीएम मोदी की स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ा। इससे पहले लौवर म्यूजियम में बैंक्वेंट का आयोजन 1953 में ब्रिटिश क्वीन एलिजाबेथ के लिए किया गया था।

डिनर का मैन्यू शाकाहारी था

हालांकि इस म्यूजियम में आम दिनों में काफी भीड़ रहती है,लेकिन बैंक्वेंट के आयोजन के कारण इसे आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था। वहीं डिनर का मैन्यू ख़ासतौर पर अलग से तैयार किया गया था,जो पूरी तरह शुद्ध शाकाहारी था। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में कई उतार-चढ़ाव का सामना किया है लेकिन भारत और फ्रांस की दोस्ती उतनी ही गहरी होती चली गई।

’25 वर्षों का रोडमैप तैयार किया गया’

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि ‘दोनों देशों ने अगले 25 वर्षों के लिए एक रोडमैप तैयार किया है जिसकी साझेदारी वैश्विक भलाई के लिए ताक़त बनकर उभरेगी।‘ साथ ही पीएम मोदी ने फ्रांस की इस यात्रा को यादगार बताया। उन्होंने कहा कि बैस्टिल डे समारोह का हिस्सा बना जो कभी भुलाने वाला नहीं है। पीएम मोदी ने गर्मजोशी और मेहमाननबाजी के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और फ्रांस के लोगों का दिल से आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी के वाशिंगटन दौरे की कामयाबी को भारी मन से क़ुबूल करते पाकिस्तानी