बोरिस जॉनसन के इस्तीफा देने के बाद लिज ट्रस (Liz Truss) को ब्रिटेन का 56वां प्रधानमंत्री बनाया गया। भारतवंशी उम्मीदवार ऋषि सुनक को पछाड़ बाजी जीतने के तुरंत बाद लिज ट्रस को पूरी दुनिया से बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान नेताओं ने @LizTruss हैंडल को टैग कर यूके की प्रधानमंत्री को अपनी प्रतिक्रियाएं और शुभकामनाएं भेजीं। पर हुआ कुछ ऐसा ये शुभकामनाएं ब्रिटिश पीएम को नहीं बल्कि किसी और महिला को मिल रही थीं।
गलत ट्विटर हैंडल को किया टैग
दरअसल, कई नेताओं ने जिस महिला को बधाई देते हुए टैग किया वह लिज ट्रस (Liz Truss) नहीं बल्कि लिज ट्रससेल नाम की एक महिला है। ट्विटर यूजर्स (twitter users) के लिए ये मौका जैसे खास लम्हा लेकर आया जिसका उन्होंने जमकर आनंद उठाया और मजेदार कमेंट्स किए। गलत ट्विटर हैंडल को मैसेज करने में स्वीडन पीएम का नाम भी शामिल रहा। इस बीच प्रधानमंत्री मेगदालेना एंडरसन ने @trussliz को टैग करके यूके की नई प्रधानमंत्री को बधाई दी।
Woman sends funny replies to global leaders who mistakenly tagged her as UK PM Liz Truss
Read @ANI Story | https://t.co/OTpEM4EhDv#LizTruss #UK #UKPM pic.twitter.com/YllNXZckId
— ANI Digital (@ani_digital) September 7, 2022
ट्रससेल ने दिया बेहद दिलचस्प जवाब
मेगदालेना एंडरसन ने जिस ट्विटर हैंडल को बधाई भेजी वह लिज ट्रससेल मिली। ट्रससेल (Liz Trussell) ने भी जवाब देने में देर नहीं लगाई। उसने लिखा- जल्द ही एक यात्रा करना चाहती हूं। मीटबॉल्स तैयार रखें। इसी तरह जब ब्रिटिश सांसद कैरोलिन लुकास ने लिज की तुलना बोरिस जॉनसन से करते हुए उनके चुनाव को नाउम्मीदी करार दिया तो इसमें भी इस महिला ने मजेदार जवाब दिया।
ये भी पढ़े: Britain: भारतीय मूल के ऋषि सुनक को पीछे छोड़ नया PM चेहरा बनी लिज ट्रस
ट्रम्प ने भी कर चुकें हैं ये गलती
पांच साल पहले डोनाल्ड ट्रम्प ने की थी गलती ट्रससेल आम लोगों की लंबी कतार में नया नाम हैं जिन्हें उनके नाम और विशेष रूप से सोशल मीडिया यूजर नामों के कारण हाई-प्रोफाइल व्यक्ति समझ लिया गया। यह पहली बार नहीं है जब गलत ट्विटर पहचान के मामले में किसी ब्रिटिश प्रधानमंत्री का नाम शामिल रहा हो। पांच साल पहले 2017 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तत्कालीन पीएम थेरेसा मे को एक ट्वीट में टैग करना था, लेकिन इसके बजाय उन्होंने @theresamay, 40 साल की एक ब्रिटिश महिला को टैग कर दिया।