Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान टीम की हार पर मातम नहीं जश्न मना रही आवाम, अफगानी भी खुशी से झूमे- देखिए डांस का वीडियो

पाकिस्तान टीम की हार पर झूम रहे Pakistani

टी-20 विश्‍व कप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को खेले गए रोमांचक सेमीफाइन मैच में पाकिस्तान के फाइनल में जाने के सपने को तोड़ जिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से पाकिस्तान को मात देकर फाइनल का टिकट काट दिया है जहां अब वह खिताब के लिए न्यूजीलैंड का सामना करेगी। पाकिस्तन क्रिकेट टीम की इस हार के बाद पाकिस्तान में ही कई जगह लोग जश्म मना रहे हैं और जमकर डांस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Australia ने 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में Pakistan को दिलाई 2010 की याद- तब माइक अब मैथ्यू बने विलेन

दरअसल, बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तान की इस करारी हार के बाद जमकर जश्न मनाया। इसके साथ ही तालिबान के दमन का शिकार अफगान जनता ने भी पाक की हार पर जश्न मनाया है। पाकिस्‍तान के बलूचिस्‍तान प्रांत के लोग पाकिस्‍तानी सेना के दमन का शिकार हो रहे हैं और क्रिकेट टीम के शर्मनाक हार के बाद उन्‍होंने जमकर डांस किया।

पाकिस्तान शुरू से ही बलूचिस्तान के लोगों पर जुल्म करता रहा है अब तो यहां की जनता पाकिस्तान सेना के साथ साथ चीन की विस्तारवादी नीतियों की भी शिकार हो रही है। पाकिस्तानी सेना बलूचिस्तान के युवाओं को उठा ले जाती है और बाद में या तो उनके शव मिलते हैं या फिर उन्हें जेल में हमेसा के लिए डाल देती है। पाकिस्तान के जुल्म से अब बलूच आजाद होना चाहता है और लगातार अपनी आवाज बुलंद कर रहा है और यह उसी का देन भी है।

बलूच कार्यकर्ता शायजाद बलोच की ओर से पोस्‍ट किए गए वीडियो में नजर आ रहा है कि पाकिस्‍तान की हार के बाद सैकड़ों लोग तालियों की गड़गड़ाहट से इसका स्‍वागत कर रहे हैं। मारे खुशी के कई लोग कुर्सियों पर खड़े हो गए और उन्‍होंने डांस करना शुरू कर दिया। एक-दूसरे को बधाई दी और गले लगने लगे। बलूचों की यह खुशी उन पाकिस्‍तानी नेताओं के लिए जोरदार तमाचा है जो पाकिस्‍तान की जीत पर भारत में पटाखे फोड़े जाने पर खुश हो रहे थे।

यह भी पढ़ें- अबुधावी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से 'इस्लाम हार गया

वहीं, अफगानिस्तान में भी पाकिस्तान की हार का जश्न मना है। खोस्ता प्रांत में जश्न मनाने का अफगान पत्रकार हबीब खान ने वीडियो शेयर किया है जिसमें अफगानी लोग अपने घरों से बाहर आकर परंपरागत नृत्य करके पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर जश्न मना रहे हैं।