Hindi News

indianarrative

China को घेरने का Taiwan ने बनाया ‘महाप्लान’, अब ड्रैगन का काल बनेंगे यह फाइटर जेट

चीन (China) के भीषण हमले के खतरे का सामना कर रहे ताइवान ने अब नया प्‍लान बनाया है। ताइवान कई दिन से हमले के खतरे के डर तले जी रहा है। परन्तु अब चीन की खेर नहीं है। ताइवान का विनाशकारी प्लान देख चीन (China) की पसीने छूठ गए हैं। ताइवान को अमेरिका से एफ-16 विमानों की नई खेप मिलने में देरी हो रही है। ऐसे में अब ताइवान की सरकार अपने मिराज 2000-5 लड़ाकू विमानों को आधुनिक बनाने जा रही है ताकि उनके कार्यकाल को बढ़ाया जा सके। ताइवान ने अमेरिका को 66 नए एफ-16 फाइटर जेट का ऑर्डर दिया था। अब चीन ताइवान की घेरेबंदी की पूरी तैयारी कर चुका है, ऐसे में ताइवानी सेना की क्षमता की तेजी से जांच शुरू हो गई है।

ताइवान के एयरफोर्स कमांड मुख्‍यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एक शोध जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके क्‍या ताइवान के 54 मिराज फाइटर जेट की सर्विस लाइफ को बढ़ाया जा सकता है या नहीं। ताइवान की अर्द्धसरकारी समाचार एजेंसी सेंट्रल न्‍यूज एजेंसी ने बताया कि यह योजना रणनीतिक और खतरा कम करने के कारणों पर आधारित है। प्‍लान के मुताबिक 9 विमानों को आधुनिक बनाया जाएगा जो सभी दो सीटों वाले हैं।

भारत भी करता है मिराज फाइटर जेट का इस्‍तेमाल

इन विमानों को हवाई सुरक्षा के साथ-साथ ट्रेनिंग की भूमिका में इस्‍तेमाल किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इस बात का कोई कारण नहीं है कि अगर फंड मौजूद है तो इसी प्रोग्राम को भविष्‍य में सिंगल सीट वाले विमानों तक नहीं बढ़ाया जा सकता है। ताइवानी वायुसेना ने कहा है कि वह मिराज 2000 विमानों को बनाने वाली कंपनी डसाल्‍ट एविएशन के साथ मिलकर काम कर रही है। यह कंपनी इस बात का आकलन करेगी कि क्‍या ये विमान अगले 20 साल तक काम कर सकते हैं या नहीं। ताइवानी सेना इसके लिए काफी पैसा भी कंपनी को दे रही है। माना जा रहा है कि इस दौरान कई विमानों का आधुनिकीकरण भी किया जा सकता है। मिराज विमान ताइवानी वायुसेना के अंदर सबसे ज्‍यादा महंगा फाइटर जेट है।

यह भी पढ़ें: Taiwan को तबाह करने की तैयारी में चीन, ड्रैगन के इस कदम से दुनियाभर में दहशत