Hindi News

indianarrative

ड्रैगन के लिए बड़ा झटका! इस देश से चीनी फाइटर जेट का काल खरीदेगा ताइवान

Taiwan Vs China: ताइवान चीन में अनबन को कुछ समय गुज़र गया है। लेकिन चीन अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है। वह हर मुमकिन कोशिश कर ताइवान को डरा धमका रहा है। ताइवान के अमेरिका से अच्छे रिश्ते होते देख तब से ही चीन बोखला गया है। इसी बोखलाहट में वह कुछ ना कुछ करता रहता है। चीनी लड़ाकू विमानों को सबक सिखाने के लिए ताइवान ने अमेरिका से नॉर्वेजियन एडवांस्ड सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम (NASAMS) खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है। अमेरिका ने भी ताइवान को NASAMS के चार सेट बेचने को मंजूरी दे दी है। इसे ताइवान में पहले से ही इस्तेमाल किए जाने वाले सिस्टमों के साथ इंट्रीगेट किया जा सकता है। ताइवान एयर डिफेंस के लिए स्वदेशी हथियार टीएन चिएन II (स्काई स्वॉर्ड) मिसाइल सिस्टम का उपयोग करता है।

ताइवान को NASAMS की डिलीवरी अगले साल

ताइवान (Taiwan Vs China) ओम्निबस कंसोलिडेटेड एप्रोप्रिएशन्स एक्ट में निर्धारित सैन्य उद्देश्यों के लिए सीधे 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण के माध्यम से NASAMS का अधिग्रहण करेगा। यह कानून पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के हस्ताक्षर से प्रभाव में आया था। यह भी संभावना जताई जा रही है कि इस हथियार की खरीद वित्तीय वर्ष 2023 के लिए अमेरिका के राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम में निर्धारित पांच वर्षों में 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर का अनुदान के जरिए की जा सकती है। हालांकि, ताइवान को NASAMS की डिलीवरी अगले साल होने की उम्मीद है।

एक शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम

सैन्य विशेषज्ञों के अनुसार, NASAMS MPQ-64 सेंटिनल रडार, कई प्रकार के छोटे और मध्यम दूरी के एयर डिफेंस मिसाइलों के साथ लिंक 16 मिलिट्री डेटा लिंक नेटवर्क को जोड़ता है। यह जमीन से हवा में मार करने वाला एक शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम है। इसकी रेंज 50 किलोमीटर दूर तक है। यह लड़ाकू विमान, ड्रोन सहित कई तरह के फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स को मार गिरा सकता है। NASAMS के साथ मिलने वाली मिसाइलों में AIM-120 एडवांस्ड मीडियम-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (AMRAAM), AMRAAM एक्सटेंडेड रेंज मिसाइल, कम दूरी की AIM-9X ब्लॉक II साइडवाइंडर मिसाइल और जर्मन निर्मित IRIS-T कम दूरी की एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Taiwan का चीन को लेकर बड़ा खुलासा,कहा-ताइवान के आसपास मौजूद हैं 30 चीनी सैन्य विमान!