पाकिस्तान और तालिबान के बीच दोस्ती मानो दम तोड़ चुकी है। हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें तालिबान और पाकिस्तान की सेना को भिड़ते हुए देखा जा सकता था। तालिबान सैनिकों ने फेंसिग काम को रोकते हुए पाकिस्तानी सैनिकों से कंटीले तारों के बंडल ले लिए थे। माहौल तनावपूर्ण हो गया था। एक बार फिर कुछ ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है। इस ताजा वीडियो में तालिबानी सैनिक बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सैनिकों खदेड़ रहे है। ये वीडियो अफगानिस्तान के जाने-माने पत्रकार बिलाल सरवरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की।
Taliban officials tells me . “Pakistani forces wanted to do fencing in Chaar Borjaaak district, Nimroz province in Western Afghanistan. Taliban soldiers were dispatched to the area and Pakistani forces fled the area and left behind equipments.” pic.twitter.com/pZ74vFxfns
— BILAL SARWARY (@bsarwary) December 30, 2021
अफगानिस्तान के पत्रकार बिलाल सरवरी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना पश्चिमी अफगानिस्तान में चार बोरजाक जिले में बाड़ लगाना चाहती थी। लेकिन तालिबानी सैनिक बड़ी संख्या में वहां गए और पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ना शुरू कर दिया। तालिबानी सैनिकों के डर के कारण पाकिस्तानी सैनी बाड़ लगाने के सारे उपकरण वहीं छोड़कर भाग खड़े हुए। तालिबान ने अब वहां पर बड़े पैमाने पर अपने सैनिकों को तैनात किया है और पूरी तरह से अलर्ट है। आपको बता दें कि अफगानिस्तान के बहुसंख्यक पश्तून और तालिबान ने कभी भी डूरंड लाइन को आधिकारिक सीमा रेखा नहीं माना है।
तालिबान ने डूरंड लाइन पर पाकिस्तान की बाड़बंदी को गिरा भी दिया है। ऐसे में यह तय है कि तालिबान के ब्रांड एंबेसडर बन दुनिया से चंदा मांग रहे इमरान खान की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ने वाली हैं। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसका तालिबान के साथ विवाद सुलझ गया है लेकिन जमीनी हकीकत इसके उलट दिखाई दे रही है। हकीकत ये है डूरंड लाइन को लेकर तालिबान और पाकिस्तान में विवाद बढ़ता ही जा रहा है। तालिबान ने अफगान सीमा पर पाकिस्तान की बाड़बंदी पर कड़ा एतराज जताते हुए जंग की धमकी दी है। तालिबान शुरू से ही पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच की सीमा यानी डूरंड लाइन को नहीं मानता है।