Hindi News

indianarrative

Pakistan के खिलाफ Taliban ने शुरू किया जंगा, मार गिराया Army के 4 जवान- कहा हमले लिए तैयार रहना

Taliban ने शुरू किया पाकिस्तान के खिलाफ ऐलान-ए-जंग

पाकिस्तान इन दिनों अदंर ही अंदर जल रहा है। देश की अर्थव्यवस्था लगातार गिरती जा रही है, हर चीजों के दामों में भारी वृद्धि हो चुकी है। जिस शाहबाज सरकार के आने से लोगों को उम्मीद थी कि महंगाई पर लगाम लगेगी वो फेल हो गई। शाहबाज सरकार के आने से महंगाई और भी बढ़ गई है और देश इस वक्त श्रीलंका बनने वाला है। मुल्क में एक दो भूचाल नहीं बल्कि कई भूचाल आए हुए हैं। अब तो तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने भी पाकिस्तान के खिलाफ एलान-ए-जंग कर दिया है और 4 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है।

TTP ने हाल में ही मारे गए अपने कमांडर उमर खालिद खुरासानी की तारीफ की है। टीटीपी ने कहा है कि, शांति वार्ता के दौरान पाकिस्तान के हमले में चार लोग मारे गए हैं। इस आतंकी संगठन ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ फिर से हमले शुरू करने का ऐलान किया है। आज ही वजीरिस्तान में हुए आत्मघाती हमले में पाकिस्तानी सेना के चार जवान मारे गए हैं। टीटीवी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि हम तथाकथिक डूरंड लाइन के दोनों ओर इस्लामिक अमीरात की स्थापना करेंगे। आतंकी समूह के एक बयान के मुताबिक़ खुरासानी ने डुरंडू लाइन के आसपास अपना कथित आंदोलन तेज कर दिया था, जिसे 7 अगस्त की शाम को निशाना बनाया गया। तालिबान पाकिस्तान ने, हालांकि अपने बयान में कहा कि अपने एक बड़े नेता को खोने के बाद भी उनकी गतिविधियों जारी रहेंगी। आतंकी समूंह ने अपने बयान में कहा कि जिस तरह उसने सीमा की उस तरफ अफ़ग़ानिस्तान में अपने दुश्मनों को हराया है, उसी तरह वे सीमा की दूसरी तरफ भी वो अपने दुश्मनों को हराएंगे।

बता दें कि, खालिद खोरसानी ने ही तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की स्थापना की थी और उसके मारे जाने के बाद माना जा रहा है कि देश में टीटीपी का नामो-निशान खत्म हो जाएगा। 45 वर्षीय खोरासानी पाकिस्तान के ही खैबर-पख्तूनवा का रहने वाला था जिसने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद तहरीक-ए-तालिबान अफ़ग़ानिस्तान में शामिल हो गया था। वहीं, पाकिस्तान सरकार और टीटीपी में शांति समझौते पर बातचीत चल रही है। लेकिन, अब माना जा रहा था कमांडर की मौत के बाद बातचीत प्रभावित हो सकती है लेकिन आतंकी समूह के नेताओं ने कहा कि इससे शांति समझौते प्रभावित नहीं होंगे।