Hindi News

indianarrative

ये हमला नहीं जंग है! Pak Army पर TTP का अटैक, इतने सैनिकों को बनाया बंधक

TTP Hostage Pakistan Army

TTP Hostage Pakistan Army: पाकिस्तान ने जब आतंक को जन्म देना शुरू किया था तब उसे पता नहीं था कि, एक दिन यही आतंकवादी उसके लिए नासूर बन बैठेंगे और एक अलग मुल्क की बात करने लगेंगे। पाकिस्तान आज अपने आतंकियों के चलते दो टूकड़ों में बंटता नजर आ रहा है। पाकिस्तान के खुंखार आतंकी संगठन TTP (TTP Hostage Pakistan Army) ने एक बार फिर से पाक आर्मी पर बड़ा हमला बोल दिया है। टीटीपी ने पाकिस्तान आर्मी के सूबेदार मेजर समेत 9 सैनिकों (TTP Hostage Pakistan Army) को बंधक बना लिया है। इसके साथ ही कई जवानों और पुलिसकर्मियों की इस हमले में मौत भी हो गई है।

TTP ने किया पाकिस्तान आर्मी पर हमला
दरअसल, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने रविवार को पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम में स्थित खैबर पख्तूनख्वा में बन्नू छावनी में आतंकवाद निरोधी विभाग (CTD) पर हमला किया। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार इस हमले में, यहां पर सेना के कई जवानों और पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जिनकी संख्या अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। कई सैनिकों को बंधन बना लिया गया। आतंकियों ने खतरनाक हथियार से हमला किया, जिसमें हैंड ग्रेनेड और रॉकेट लॉन्चर भी शामिल हैं। दूसरी तरफ पुलिस के मुताबिक एक अन्य घटना में दक्षिणी वजीरिस्तान में थाने पर हमले में कम से कम चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है।

पाकिस्तान सेना के 9 सैनिक TTP के कब्जे में
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, छह-सात TTP आतंकियों ने CTD स्टेशन पर हमला बोला। यहां कैद किये अपने साथियों को छुड़ाया और 15-20 लोगों को बंधकर बना कर इमारत पर कब्जा कर लिया। खबरों के मुताबकि, TTP लड़ाके पूरी तैयारी के साथ आए थे। CTD मुख्यालय के अंदर से TTP सदस्यों ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें बताया गया कि पाकिस्तानी सेना के 9 कर्मियों को बंधक बनाया गया है। इसमें सूबेदार मेजर खुर्शीद अकरम भी शामिल हैं।

TTP की मांग
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, इन आतंकियों ने अफगानिस्तान जाने के लिए एक सुरक्षित रास्ते की मांग की है। CTD बिल्डिंग से जुड़ी फोन लाइन को काट दिया गया है। वहीं, TTP ने नागरिकों को शरिया का पालन करने वाले पम्पलेट भी बांटे। इससे पहले 15 दिसंबर को TTP लड़ाकों और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच सीमा पार से झड़प हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक TTP की ओर से मोर्टार और मशीन गन का इस्तेमाल किया गया। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पड़ने वाले चमन बॉर्डर पर TTP के हमले में कई महिलाएं और बच्चे घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- Taliban का पाकिस्‍तानी सेना पर जोरदार हमला, कायर शहबाज को दी खुली चुनौती