Hindi News

indianarrative

पराग अग्रवाल के CEO बनते ही ट्वीटर का बड़ा एक्शन, कांपा पाकिस्तान, एक ही झटके में चीन के हजारों ट्वीटर हेंडल डिलीट

चीन के हजारों प्रोपेगण्डा ट्वीटर एकाउंट्स बंद

ट्विटर के सीईओ के पद पर पराग अग्रवाल की नियुक्ति होते ही ट्विटर ने बड़ा फैसला किया है। इस फैसले से चीन और पाकिस्तान बुरी तरह हिल गए हैं। पराग अग्रवाल के नाम का ऐलान होते ही पाकिस्तानी मीडिया ने रोना-गाना शुरू कर दिया था। पाकिस्तानी कह रहे थे अब सबसे पहले एक्शन उनके खिलाफ होगा। भविष्य ऐसा हो भी सकता है। क्यों कि झूठ और आतंक फैलाने की फैक्ट्रियां पाकिस्तान में सबसे ज्यादा हैं। लेकिन ट्विटर ने फिल्हाल जिस देश के खइलाफ कार्रवाई की है वो है चीन। पाकिस्तान की तरह ही चीन भी प्रोपेगण्डा ट्वीट और वीडियो जारी करने में माहिर है। ट्वीटर ने एक ही झटके में चीन के हजारों ऐसे एकाउंट डिलीट कर दिए हैं प्रोपेगण्डा पोस्ट शेयर कर रहे थे।

ट्विटर ने बीते दि को छह देशों में सरकार प्रोपेगेंडा को लेकर पोस्ट करने वाले लगभग 3500अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें अधिकांश चीन के हैं। ट्विटर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हमने उन अकाउंट्स के नेटवर्क को हटा दिया है, जो झिंजियांग में उइगर आबादी के इलाज से संबंधित चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नरेटिव को बढ़ाता है। ट्विटर ने आगे कहा कि आज हम 2048अकाउंट्स का रिप्रेजेंटेटिव सैंपल जारी कर रहे हैं।

ट्विटर ने आगे कहा कि हमने कम्युनिस्ट चीन के शिनजियांग की सरकार की ओर से समर्थित एक निजी कंपनी 'चांगयु कल्चर' से जुड़े 112खातों के एक नेटवर्क को भी हटा दिया। सोशल मीडिया कंपनी ने कहा कि उसने तीन साल पहले पहली बार राज्य

ट्विटर ने कहा कि उसने तीन साल पहले पहली बार राज्य समर्थित सूचना संचालन से संबंधित डेटा का एक पब्लिक आर्काइव प्रकाशित किया था। अक्टूबर 2018में डिस्क्लोजर के बाद से, ट्विटर ने 17देशों से शुरू होने वाले जिम्मेदार प्लेटफॉर्म हेरफेर अभियानों के 37डेटासेट साझा किए हैं, जिसमें 200मिलियन से अधिक ट्वीट और नौ टेराबाइट मीडिया संबंधि चीजे शामिल हैं।

ट्वीटर ने कहा है किहम राज्य से जुड़े सूचना संचालन के अपने आर्काइव में अतिरिक्त 3,465अकाउंट्स को शुरू कर रहे हैं। जो कि इंडस्ट्री में अपने तरह का इकलौता है। अकाउंट सेट में आठ अलग-अलग ट्विटर ऑपरेशन शामिल हैं, जो छह देशों- मेक्सिको, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी), तंजानिया, युगांडा और वेनेजुएला के लिए होंगे।