संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ड्रोन हमले ने अबुधाबी को हिला कर रख दिया है। अबुधाबी के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो धमाकेदार हमले हुए। जिनकी जिम्मदारी यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने ली। हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के बाद अब यूएई पर हमला करना शुरू कर दिया है। ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने बयान जारी कर यूएई पर हमले शुरू करने की बात कही है। हूती संगठन के नियंत्रण वाली फोर्स के प्रवक्ता याह्या सारी से जुड़े एक ट्विटर अकाउंट के एक पोस्ट के मुताबिक, हूतियों ने आने वाले घंटों में संयुक्त अरब अमीरात में बड़ा सैन्य अभियान चलाने की योजना बनाई है।
Latest reports says that at least 3 people killed and several wounded by these Drone attacks in Abudhabi Airport, UAE .
Iranian Backed Houthi are Responsible for this attacks #AbuDhabi #DroneAttack #UAE pic.twitter.com/7Fb0duFxq5— Kangana Ranaut 🇮🇳 (@MsKanganaRanaut) January 17, 2022
इस हमले में तीन लोग मारे गए हैं, जिनमें दो भारतीय नागरिक और एक पाकिस्तानी नागरिक हैं जबकि छह लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये हमला ड्रोन्स के जरिए किया गया है। यूएई की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एयरपोर्ट पर यह धमाके अबुधाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडीएनओसी) के पेट्रोल ले जा रहे टैंकरों में हुए। शुरुआती जांच में सामने आया है कि टैंकरों में आग लगने से ठीक पहले आसमान में ड्रोन जैसी आकृतियां देखी गई थीं, जो कि दो अलग-अलग इलाकों में गिरीं। अबुधाबी पुलिस ने बताया है कि हो सकता है कि तीन तेल टैंकरों में आग और हवाईअड्डे के बाहरी क्षेत्र में मामूली आग ड्रोन में विस्फोट के जरिए लगी हो।
Developing: Suspected drone attack by Iranian-backed Houthi rebels on oil tankers near UAE’s Abu Dhabi airport, and on the site of Abu Dhabi airport expansion, has resulted in multiple explosions and at least three fatalities. #AbuDhabi pic.twitter.com/sUXHxNHJzE
— Alex Macheras (@AlexInAir) January 17, 2022
स्थानीय मीडिया का कहना है कि सबसे पहले मुसाफ्फा इलाके में 3 तेल टैंकरों में विस्फोट हुआ। आपको बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात लंबे समय से यमन में चल रहे गृह युद्ध का हिस्सा बना है। यूएई ने 2015 में अरब गठबंधन का हिस्सा बनते हुए यमन में सरकार बदलने की मांग कर रहे हूती विद्रोहियों के खिलाफ अभियान चलाना शुरू कर दिया था। पिछले साल अगस्त 2021 में हूती विद्रोहियों ने सऊदी के एयरपोर्ट को निशाना बनाया था। इससे पहले फरवरी 2021 में हूती विद्रोहियों ने दक्षिणी सऊदी अरब के एक एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला किया था, जिसके चलते एक नागरिक विमान में आग लग गई थी। हूती विद्रोही पहले भी सऊदी के एयपोर्ट को निशाना बना चुके हैं। हालांकि, ये पहली बार है जब हूतियों ने संयुक्त अरब अमीरात के किसी एयरपोर्ट पर हमला किया है।
यह भी पढ़ें- UAE: ड्रोन हमले से हिल गया अबूधाबी एयरपोर्ट, ईरान के हूती विद्रोहियों ने ली हमले की जिम्मेदारी