ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के लिए भारतीय मूल के ऋषि सुनक का जितना तय माना जा रहा है। कंजर्वेटिव सांसदों की ओर से की गई एक से लेकर पांचवें दौर तक के मतदान में सुनक ने धमाकेदार जीत दर्ज की। पांचवें राउंड़ की वोटिंग में सुनक को 137 वोट मिले हैं, दूसरे स्थान पर लिज ट्रूस हैं। सुनक की चर्चा वक्त दुनियाभर में है। माना जा रहा है कि, ब्रिटेन की सत्ता का बागडोर सुनक के ही हाथों में होगी।
Also Read: Britain PM बनने से पहले ही एक्शन में ऋषि सुनक, बोले- सत्ता में आते ही चीन को सिखाएंगे सबक
ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने टीवी डिबेट जीत हासिल की है। सुनक की लिज ट्रस के साथ टीवी डिबेट थी। ये बहस कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के सामने हुई। जब कंजर्वेटिव सदस्यों से पूछा गया कि किस नेता की बहस ज्यादा प्रभावशाली और तर्कपूर्ण थी, तो सदस्यों ने सुनक से समर्थन में अपने हाथ उठाए। ये टीवी डिबेट स्काई न्यूज पर गुरुवार को हुई थी। जिसमें ब्रिटेन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक और लिज ट्रस आमने सामने थीं। इसमें ऋषि सुनक ने लिज ट्रस को करारी शिकस्त दी।
दो दावेदारों द्वारा 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर बोरिस जॉनसन की जगह लेने के लिए तर्क दिए गए। डिबेट के बाद कंजर्वेटिव सदस्यों की राय ली गई थी। जिसमें सुनक के जीत की बात कही गई। टीवी डिबेट के दौरान ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक अपने मुद्दों पर अड़े रहे। उन्होंने टैक्स में कटौती से पहले बढ़ती महंगाई पर काबू पाने की जरूरत पर अपनी बात रखी।