Hindi News

indianarrative

जेलेंसकी बोले- बहुत नजदीक पहुंची रूसी फोर्सेस, किसी भी समय की जा सकती है उनकी हत्या!

जेलेंसकी को रूसी फौज से डर लगता है

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की को अब अपनी गिरफ्तार कर लिए जाने या मारे जाने का डर सताने लगा है। टाइम मैगजीन को दिए इंटरव्यू में जेलेंसकी ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को पकड़ने के लिए रूस की सेनाएं काफी नजदीक आ चुकी हैं। रूस के सैनिक या जासूस उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकते हैं या गोलियों से भून सकते हैं।

इंटरव्यू में जेलेंस्की ने कहा कि मैं और मेरी पत्नी ओलेना जेलेंस्का अपनी 17साल की बेटी और 9साल के बेटे को यह कहते हुए जगा रहे थे कि बमबारी शुरू हो चुकी है उन्होंने कहा, वह बहुत तेज था हर जगह धमाके हो रहे थे। जेलेंसकी ने कहा कि जल्द ही यह साफ हो गया कि मैं उनके निशाने पर हूं और राष्ट्रपति आवास सुरक्षित नहीं रह गया है राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें बताया गया कि रूस की स्ट्राइक टीम कीव में पैराशूट के जरिए आ गई हैं और वह उन्हें और उनके परिवार को मारना चाहते हैं

जेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री यरमाकी ने कहा, उस रात से पहले ऐसा हमने सिर्फ फिल्मों में देखा था यरमाकी ने यह भी बताया कि कैसे राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड्स ने परिसर की सुरक्षा की  उन्होंने बताया कि आगे की एंट्रेंस पर जो दरवाजा था, उसे पुलिस बैरिकेड्स और प्लाईवुड बोर्ड्स से बंद कर दिया गया, जिससे यह किलेबंदी से अधिक कबाड़खाने के ढेर जैसा नजर आने लगा

रूस के हमले की पहली रात को लाइट्स को बंद कर दिया गया और परिसर के अंदर मौजूद गार्ड्स जेलेंस्की और उनके परिवार के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट और राइफल ले आए, लेकिन पता नहीं क्या हुआ कि रशियन फोर्सेस दूसरी ओर मुड़ गईं।

यूक्रेन की सैन्य खुफिया सेवा के एक अनुभवी ओलेक्सी एरेस्टोविच ने कहा कि वह दृश्य पागल कर देने जैसा था रूसी सैनिकों ने परिसर में दो बार हमला करने का प्रयास किया, जबकि ज़ेलेंस्की की पत्नी और बच्चे अभी भी वहां थे रूस के हमले के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की दुनियाभर में तारीफ हो रही हैं जेलेंस्की ने देश छोड़कर अमेरिका जाने से इनकार कर दिया था और कहा था कि वह यूक्रेन में रहकर जंग लड़ेंगे