Hindi News

indianarrative

श्रीकृष्ण बनकर पीएम मोदी करें इस ‘महाभारत’ का अंत- रूस हमले पर भारत से मदद की गुहार लगाते हुए बोला यूक्रेन

Courtesy Google

रूस का हमले खूनी होता जा रहा है। ऐसे में यूक्रेन ने भारत से मदद की उम्मीद जतायी है। यूक्रेन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग की है। दरअसल, रूस-भारत के दशकों पुराने मजबूत संबंध और पीएम मोदी की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अच्छी दोस्ती है। जिसके चलते यूक्रेन इस युद्ध को रोकने के लिए पीएम मोदी की मदद चाहता है।

भारत में यूक्रेन के राजदूत इगर पोलिखा  ने कहा कि महाभारत को याद कीजिए। महाभारत के युद्ध से पहले भी शांति की कई कोशिशें हुई थीं। श्रीकृष्ण ने कई बार महाभारत को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन दुर्भाग्य से शांति की कोशिशें सफल नहीं हो सकी थीं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस मामले में ऐसी बातचीत सफल रहेगी।

यह भी पढ़ें- रूस हमले के बाद यूक्रेन सरकार अंधाधुध कर रही सेना में भर्ती, रक्षामंत्री बोले- 'आओ और हथियार उठाओ'  

भारत में तैनात यूक्रेन के राजदूत ने कहा कि हमारे देश के इलाके में धमाके हो रहे हैं। बॉर्डर इलाके में रूस यूक्रेन के चेकपोस्ट पर हमले कर रहा है। यूक्रेन ने हमले का जवाब देना शुरू कर दिया है। आज सुबह 5 बजे यह आक्रामक कार्रवाई शुरू हुई। इगोर पोलखा ने कहा कि हमारे पास पुष्ट जानकारी है कि कई यूक्रेनियन सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले हुए हैं। बम और मिसाइल हमलों से सैन्य हवाई अड्डों, सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ हमले राजधानी के उपनगरीय इलाके में भी हुए हैं। कुछ हमले यूक्रेन की सीमा में काफी अंदर भी हुए हैं।

यह भी पढ़ें- Imran Khan उठा रहे Russia-Ukraine War का लुत्फ, रुस दौरे पर बोले- 'बिल्कुल सही मौके पर आया हूं', देखें Video

यूक्रेन के राजदूत इगर पोलिखा ने आगे कहा कि हालात काफी बदल चुके हैं। यूक्रेन के लोग अपनी संप्रभुता और शहरों की रक्षा करने के लिए तैयार हैं। यूक्रेन के राजदूत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। आखिरी समय तक हमारे राष्ट्रपति रूस के साथ द्विपक्षीय बातचीत के लिए कहते रहे लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। हमारी पीएम मोदी से अपील है कि वह तुरंत रूसी राष्ट्रपति पुतिन और हमारे राष्ट्रपति जेनेंस्की के बीच बात करवाएं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के प्रभावशाली नेता हैं, उन्हें इस मामले में दखल देनी चाहिए।