इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर यूक्रेन के एक सैनिक की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को लेकर दावा यह भी किया जा रहा है कि यूक्रेन के इस सैनिक को रूस ने अपने कब्जे में ले लिया था। इस बीच रूस की तरफ से यूक्रेनी सैनिक (Ukraine soldier) को ऐसी यातना दी गई कि उसे पहचानना तक मुश्किल है। हाथ से चार सेंटीमीटर हड्डी गायब, सर और हाथ पर खून के छींटे, शरीर ऐसा की एक-एक हड्डी गिनी जा सके। (इंडिया नैरेटिव इस स्टोरी की सत्यता की गारंटी नहीं लेता, यह रूस के खिलाफ एक प्रोपेगंडा भी हो सकता है)
यूक्रेन सेना (Armed Forces of Ukraine) के सैनिक मायखाइलो डायनोव इस वक्त जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि अभी ऑपरेशन नहीं किया जा सकता क्योंकि शरीर में वजन ही नहीं है। पहले शरीर को थोड़ा मजबूत किया जाएगा और इसके बाद ऑपरेशन किए जाएंगे। इनको अभी लंबे वक्त तक अस्पताल में रहना पड़ेगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट की शेयर
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में एक ओर यूक्रेनी सैनिक की पहले की जबकि दूसरी ओर बाद की तस्वीर दिखाई गई है। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने ट्विटर पर यूक्रेन के सैनिक मायखाइलो डिआनोव की तस्वीरें शेयर कीं हैं। शेयर की गई तस्वीरों में मायखाइलो काफी दुबले दिख रहे हैं और उनके चेहरे के साथ दाहिने हाथ पर चोट का निशान भी है।
तस्वीरों को शेयर करते हुए यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने लिखा कि मायखाइलो डायनोव भाग्यशाली लोगों में से हैं, जो बच गए। बताया गया कि यूक्रेन के शहर मारियुपोल की लड़ाई के बाद मायखाइलो डायनोव को रूसी जेल शिविरों में चार महीने गुजारने पड़े। 21 सितंबर को कैदियों की अदला-बदली के दौरान यूक्रेन के 215 कैदियों को रिहा किया गया जिसमें से मायखाइलो एक थे।
ये भी पढ़े: नहीं माना Ukraine तो बन जाएगा दूसरा हिरोशिमा! रूसी बम मचा देंगे तबाही
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि मायखाइलो डायनोव को कीव स्थित सैन्य अस्पताल में ले जाया गया था, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।