दाउद इब्राहिम का नाम देश के मोस्टवांटेड अपराधियों में शामिल है। 1993 में मुंबई बम धमाकों से पहले देश छोड़कर भाग निकले दाउद की तलाश आज भी अधूरी है। पाकिस्तान की एफआईए यानी संघीय जांच एजेंसी ने अपनी ही देश के एक बड़े कारोबारी उमर फारूक जहूर पर बड़ा आरोप लगाया है। एफआईए ने दावा किया कि उमर फारूक जहूर मुंबई बम धमाकों का साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम का पार्टनर है। आपको बता दें कि भारत लगातार दाऊद को पनाह देने पर सवाल उठाता रहा है, जबकि पाकिस्तान यही कहता आया है कि वह इस मुल्क में नहीं है।
यह भी पढ़ें- भारत के रक्षा बजट को देख इमरान खान को हुई जलन, अपने ही PM को कोस रही पाकिस्तान की आवाम
पाकिस्तानी पत्रकार रिजवान रजी की ओर से पाकिस्तान में अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा गया है कि फारूक जहूर वांछित आतंकवादी दाऊद इब्राहिम का साथी है। रिजवान रजी ने एक ब्लॉग में कहा कि इस खुलासे के बाद अब्बासी बड़ी मुश्किल में पड़ जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद पाकिस्तान को पता नहीं चलेगा कि उसे कहां छिपाया गया है, क्योंकि दाऊद पर गोपनीयता बनाए रखने की उसकी लंबे समय से चली आ रही नीति का उल्लंघन किया गया है। आपको बता दें कि पहले बताया था कि नॉर्वे में वित्तीय अपराधों में वांछित एक संदिग्ध जहूर, जिसे अब पूर्व डीजी एफआईए बशीर मेमन के साथ जोड़ा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- बजट 2022: फोटो खिंचवाने और दाढ़ी बनवाने पर भी लगेगा GST,महंगा होगा ये खास पेट्रोल
इमरान खान सरकार के दौरान हाई-प्रोफाइल बैठकों में भाग लेते पाया गया है। एफआईए के रिकॉर्ड के अनुसार उसने 14 वर्षो (2006-2019) में 60 से ज्यादा बार पाकिस्तान का दौरा किया। रिकॉर्ड आगे बताता है कि नार्वे के अधिकारियों द्वारा नियत अवधि के भीतर इंटरपोल के सवालों का जवाब नहीं देने के बाद इंटरपोल ने जहूर के खिलाफ रेड नोटिस रद्द कर दिया था और मेमन ने केवल अर्जी को आगे बढ़ाया था, जब वह (मेमन) डीजी, एफआईए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, यह पता चला है कि अगर जहूर को दंडित करने के प्रयासों का कोई नतीजा नहीं निकलता है, तब एफआईए अपने पूर्व बॉस को एक और जांच में फंसा सकता है।