Hindi News

indianarrative

पेंटागन में चीन की सेंध, रेड एयरफोर्स को ट्रेनिंग दे रहे अमेरिकी पायलट

अमेरिकी पायलट चीनी सेना को दे रहे प्रशिक्षण

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने एक पूर्व अमेरिकी फाइटर फ्लाइट (American fighter flight) इंस्ट्रक्टर को गिरफ्तार कर दुनिया को हैरान कर दिया है। हैरान कर देने वाली बात इसलिए भी है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई पुलिस की ओर से गिरफ्तार इस अमेरिकी फाइटर फ्लाइट इंस्ट्रक्टर के ऊपर चीनी सेना को ट्रेनिंग देने का आरोप लगाया गया है। इस खबर के उजागर होने से अमेरिका की हालत खराब है। उसे जवाब देते नहीं बन रहा है कि जो अमेरिका दिन रात चीन को अपना दुश्मन बताता रहता है, आखिर उसी अमेरिका (America) का कोई फाइटर फ्लाइट इंस्ट्रक्टर आखिर कैसे दुश्मन देश की सेना को ट्रेनिंग देने जैसा जुर्म कर सकता है?

फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई पुलिस के हवाले से बाहर आई इस खबर ने न केवल अमेरिकी हुक्मरानों की हालत खराब कर दी। बल्कि इस घटना ने चीन को भी उलझन में डाल दिया है। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस की ओर से गिरफ्तार डेनियल एडमंड दुग्गन ने खुद इस बात को कबूला है कि वो चीनी सैनिकों को ट्रेंड कर रहा था। वो खुद एक अमेरिकी फाइटर फ्लाइट इंस्ट्रक्टर है। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस (Australian Police) ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए आगे यह भी कहा है कि आरोपी को न्यू साउथ वेल्स के ऑरेंज इलाके से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट में भी पेश कर दिया गया। ऑस्ट्रेलियाई कोर्ट ने आरोपी को जमानत देने से इनकार कर दिया है। इसके बाद डेनियल एडमंड दुग्गन को पुलिस ने जेल में डाल दिया।

जल्द देश वापस लाने की कोशिश में अमेरिका

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में अपने किसी फाइटर फ्लाइट इंस्ट्रक्टर की गिरफ्तारी की खबर ने अमेरिका के हाल-फिलहाल होश उड़ा रखे हैं। हालांकि अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही देशों के अधिकारी आरोपी के प्रत्यर्पण की तैयारियों में जुटे हुए हैं। यह दोनों देशों के बीच संधि के तहत किया जा रहा है। अमेरिका इस कोशिश में है कि वो अपने गिरफ्तार फाइटर फ्लाइट इंस्ट्रक्टर को जल्दी से जल्दी हम-वतन वापस ला सके। ताकि आस्ट्रेलियाई पुलिस उससे और ज्यादा कुछ अंदर की बातें न उगलवा ले। खबरों के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने अमेरिकी अधिकारियों को लिखित में बता दिया है कि उसका, यह पूर्व अमेरिकी फाइटर पायलट चीनी वायुसेना के पायलटों को बहैसियत फ्लाइट इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग दिया करता था।

ये भी पढ़े: अब Nuclear Attack की तैयारी में जुटा Russia, परमाणु युद्धाभ्यास करेगा रूस

ब्रिटेन का भी एक पायलट हो चुका है गिरफ्तार

बहरहाल, जो भी हो आरोपी की ऑस्ट्रेलियाई पुलिस की ओर से गिरफ्तारी ने दुनिया भर में अमेरिका (America) की खूब जग-हंसाई करा डाली है। इसके चलते अब अमेरिकी हुकूमत को इस बारे में कोई सही जवाब देते भी नहीं बन रहा है, क्योंकि आरोपी के ऊपर आरोप ही अमेरिका के दुश्मन चीन के वायुसैनिकों को ट्रेनिंग देने जैसा गंभीर है। फेडरल अटॉर्नी जनरल विभाग के मुताबिक, अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने ही कुछ समय पहले अपने इस संदिग्ध पायलट के बारे में ऑस्ट्रेलियाई एजेंसियों को इनपुट दिया था। ऐसा नहीं है कि अमेरिकी फाइटर पायलट ही चीनी वायुसैनिकों को ट्रेंड करता हुआ पकड़ा गया हो।

इससे पहले ब्रिटेन भी ऐसे अपने कई पूर्व सैन्य पायलटों की मौजूदगी को लेकर आगाह कर चुका है। हालांकि ब्रिटेन ने तब यह कहकर अपना पल्ला छुड़ा लिया था कि अगर उसके इन पूर्व पायलटों ने चीनी सैनिकों को ट्रेनिंग देना तुरंत बंद नहीं किया, तो वो कठोर कानूनी कदम उठाएगा। जबकि इसके बाद भी बताया जाता है कि ब्रिटेन के पूर्व पायलट चीनी सैनिकों को छिपते-छिपाते ट्रेंड कर ही रहे हैं अब तक।