Hindi News

indianarrative

इमरान खान और पिंकी पीरनी की लव स्टोरी के बारे में क्या जानते हैं आप?

courtesy google

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पाक सेना से ही पंगा ले लिया हैं। हैरानी की बात ये हैं कि ये पंगा उन्होंने अपनी पत्नी के कहने पर लिया हैं। मामला आईएसआई चीफ के तौर पर जनरल फैज हमीद को नियुक्त करने का हैं। कहा जा रहा हैं कि पाक सेना आईएसआई चीफ के तौर पर किसी और का नाम आगे करना चाहती थी, लेकिन इमरान खान ने अपनी पत्नी के कहने पर फैज हमीद के नाम का ऐलान कर दिया। जिसके बाद से पाक सेना इमरान खान से नाराज बैठी हैं। ऐसे में सवाल ये उठता हैं कि आखिर इमरान खान की ये पत्नी हैं कौन, जिनकी बात इमरान इतनी मानते हैं कि वो किसी के खिलाफ जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Virat Kohli ने लिया यू-टर्न, दिवाली पर कोई टिप्स शेयर नहीं करेंगे कप्तान, Troll होने के बाद किया तौबा-तौबा

कौन हैं पिंकी पीरनी ? (Who is Pinky Peerni)

दरअसल, इमरान खान की पत्नी का नाम है 'बुशरा मानेका'… बुशरा 'पिंकी पीरनी' के नाम से ज्यादा मशहूर हैं। बुशरा से इमरान खान ने फरवरी 2018 में तीसरी शादी की थी। वो पाकपट्टन में बाबा फरीद गंज शकर की एक जानी-मानी पीर हैं, जिसके चलते उन्हें 'पिंकी पीरनी' के अलावा 'पिंकी बीबी' और 'पिंकी जादूगरनी' भी कहा जाता हैं। कहा जाता हैं कि बुशरा टोना-टोटका, तंत्र-मंत्र की विद्या जानती हैं। उनके पास रुहानी और करामाती ताकतें हैं। यही नहीं, दावा किया जाता हैं कि बुशरा के पास दो जिन्न हैं, जिनका इस्तेमाल वो अलग-अलग कामों के लिए करती हैं। खैर… सच्चाई कुछ भी हो, लेकिन ये बात को सबको दिखाई देती हैं कि इमरान खान बीवी बुशरा के इशारों पर चलते हैं।          

यह भी पढ़ें- T20 World Cup: भारत के लिए खतरा बन सकते हैं ये दो खिलाड़ी, वॉर्म अप मैच के बाद पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली को किया Alert  

पिंकी पीरनी और इमरान खान की लव स्टोरी (Pinky Peerni And Imran Khan Love Story)

दोनों की लव स्टोरी भी बेहद अजीब हैं। बात 2015 की हैं, जब इमरान खान पहली बार बुशरा के पास चुनाव में जीत का सवाल लेकर पहुंचे थे। उस वक्त बुशरा ने कहा था कि पीटीआई उम्मीदवार की जीत होगी और हुआ भी ऐसा ही। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने जीत हासिल की। जिसके बाद इमरान खान को बुशरा पर यकीन हो गया और वो अपनी हर समस्या को हल ढूंढने बुशरा के पास जाने लगे। पाक मीडिया के मुताबिक, बुशरा ने इमरान खान को कहा था कि अगर वो प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं तो उन्हें तीसरी शादी करने होगी। जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। बताया जाता हैं कि बुशरा मूल रूप में दक्षिण पंजाब से हैं।