Hindi News

indianarrative

मुझे पेशाब ही नहीं आती,कहां से दूं! शेख रशीद पाकिस्तान पुलिस को यूरीन सैंपल देने से क्यों घबराए?

शेख रशीद हुए गिरफ्तार

इमरान खान के बेहद करीबी और अवामी मुस्लिम लीग (AML) के नेता पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद जेल (Sheikh Rasheed) अक्सर अपनी उल जुलूल हरकतों की वजह से चर्चा का विषय बने रहते हैं। अब हाल ही में पाकिस्तान पुलिस ने पूर्व मंत्री को हिरासत में ले लिया है। दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media)  पर रशीद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस की गिरफ्त में गए शेख रशीद से जब अल्कोहल की जांच के लिए यूरीन सैंपल मांगा गया तो उन्होंने देने से साफ-साफ माना कर दिया। जेल जाने से पहले रशीद ने मीडिया से कहा कि वह इमरान खान के साथ खड़े हैं, यही उनका जुर्म है। इससे पहले इमरान के एक और करीबी नेता फवाद चौधरी को गिरफ्तार किया गया था।

रशीद ने नहीं करवाई अल्कोहल जांच

मालूम हो, रशीद को अल्कोहल की जांच के लिए एक पॉलीक्लिनिक अस्पताल लेकर गई थी। लेकिन उन्होंने टेस्ट से साफ इनकार कर दिया। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टेस्ट के लिए रशीद ने यूरीन सैंपल देने से इनकार कर दिया। उन्होंने डॉक्टरों से अल्कोहल टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल लेने के लिए कहा। उन्होंने ईसीजी कराने से भी साफ इनकार कर दिया। गिरफ्तारी के बाद रशीद ने बयान में उन्होंने कहा था कि उन्होंने कभी शराब नहीं पी और न ही ड्रग्स का सेवन किया।

ये भी पढ़े: घटिया राजनीति पर उतरे पूर्व गृह मंत्री Sheikh Rasheed! बोले- Imran Khan के गिरफ्तार होते ही मुल्क बन जाएगा Sri Lanka

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो…

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है जब डॉक्टर शेख रशीद से यूरीन सैंपल मांगते हैं तो वह कहते हैं,भाई मुझे पेशाब ही नहीं आता तो कहां से दूं। मैं प्रोस्टेट (Prostate) का मरीज हूं। डॉक्टर उन्हें कुछ समझाने का प्रयास करते हैं लेकिन रशीद अपना पक्ष अदालत में रखने की बात करते हैं। शेख रशीद ने कहा था कि उन्हें जान का खतरा महसूस हो रहा है।

जरदारी पर मढ़ दिए गंभीर आरोप

रशीद को देर रात गिरफ्तार किया गया था और बाद में आबपारा पुलिस स्टेशन को सौंप दिया। यहीं पीपीपी यानी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के राजा इनायत उर रहमान ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। शेख रशीद ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर इमरान खान की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था।