Hindi News

indianarrative

Biden और नेतन्याहू में क्यों छिड़ी बहस? दोनों के बीच जमकर वार-पलटवार

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन(Joe Biden)

इजरायल में न्यायपालिका में सुधार प्रक्रिया को लेकर दो करीबी सहयोगी देश इजरायल और अमेरिका के बीच जमकर वार-पलटवार हो रहा है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन(Joe Biden) के उस सुझाव को खारिज कर दिया, जिसमें बाइडेन ने नेतन्‍याहू को विवादित न्‍यायिक सुधार प्रक्रिया से पीछे हटने और इस पर दोबारा विचार करने के लिए कहा था। गौरतलब है कि नेतन्याहू की न्यायिक सुधार योजना का देश में अभूतपूर्व तरीके से विरोध हुआ और लोगों के सड़कों पर उतरने के कारण घरेलू संकट की स्थिति बनने लगी, जिसके बाद नेतन्याहू ने इस योजना को स्थगित कर दिया था।

संवाददाताओं ने बाइडन से मंगलवार को सवाल किया कि उन्हें न्यायिक सुधार संबंधी विधेयक को लेकर क्या उम्मीद है। इसके जवाब में बाइडन ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि वह इसे वापस ले लें.’’बाइडन ने कहा कि नेतन्याहू की सरकार ‘‘इस मार्ग पर आगे बढ़ना जारी नहीं रख सकती’’ और उन्होंने इस योजना को लेकर समझौता करने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें: Pakistan में हाहाकार! गरीब अवाम की रोटी खा गए हुक्मरान,कंगाली के बीच सबसे खौफनाक चेतावनी

आपको बता दे कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी है। बेंजामिन की सरकार न्यायिक प्रणाली में बदलाव लाना चाहती है। वो देश में जजों की नियुक्ति में बदलाव लाना चाहते हैं। हाल ही में देश के कानून मंत्री यारिव लेविन ने एक प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें जजों की नियुक्त पर सियासी नियंत्रण होने की बात शामिल है। इसी पर सरकार की न्यायिक व्यवस्था में सुधार की योजनाओं को लेकर कड़ा विरोध प्रदर्शन चल रहा है।